UEFA Champions League: बायर्न म्यूनिख बार्सीलोना को 8-2 से रौंद सेमीफाइनल में, मेसी के दौर में बार्सीलोना की सबसे करारी हार

By भाषा | Published: August 15, 2020 01:42 PM2020-08-15T13:42:20+5:302020-08-15T13:42:20+5:30

Bayern Munich beat Barcelona 8-2: बायर्न म्यूनिख की टीम मेसी की बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, बार्सिलोना की 1946 के बाद सबसे करारी हार है

UEFA Champions League 2020: Bayern Munich beat Barcelona 8-2 to reach semis | UEFA Champions League: बायर्न म्यूनिख बार्सीलोना को 8-2 से रौंद सेमीफाइनल में, मेसी के दौर में बार्सीलोना की सबसे करारी हार

बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में बनाई जगह (Twitter/UEFA)

Highlightsबायर्न म्यूनिख की टीम ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया, चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में पहुंचीबार्सीलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाये हैं

लिस्बन: बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लियोनेल मेसी के दौर में बार्सीलोना की यह सबसे शर्मनाक हार है। बायर्न के लिए थॉमस मूलर ने दो जबकि इवान पेरिसिच और सर्ज नाबरी ने पहले हाफ में एक-एक गोल किये।

दूसरे हाफ में फिलीप काउटिन्हो ने दो जबकि जोशुआ किमिच और राबर्ट लेवांडोवस्की ने एक एक गोल किया। बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने दागा जबकि पहले हाफ में बायर्न के डेविड अलाबा ने आत्मघाती गोल कर दिया था।

बार्सीलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाये हैं। अब बायर्न का सामना मैनचेस्टर सिटी या लियोन से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन की टक्कर लेइपजिग से होगी। कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं।

Web Title: UEFA Champions League 2020: Bayern Munich beat Barcelona 8-2 to reach semis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे