Coronavirus: इस देश में दर्शकों की मौजूदगी में फिर शुरू होगा फुटबॉल सीजन, अब तक नहीं आया कोरोना का एक भी मामला

By भाषा | Published: April 19, 2020 12:40 PM2020-04-19T12:40:44+5:302020-04-19T12:40:54+5:30

Turkmenistan football league: एक तरफ पूरी दुनिया जहां कोरोना की वजह से थमी है तो वहीं तुर्कमेनिस्तान में रविवार से दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल सत्र शुरू हो रहा है, इस देश में एक भी कोरोना का मामला नहीं

Turkmenistan football league set to resume with fans despite coronavirus threat | Coronavirus: इस देश में दर्शकों की मौजूदगी में फिर शुरू होगा फुटबॉल सीजन, अब तक नहीं आया कोरोना का एक भी मामला

तुर्कमेनिस्तान में कोरोना के खतरे के बावजूद फुटबॉल लीग शुरू

Highlightsहमारे यहां कोरोना वायरस नहीं है, तो फिर अपनी लीग को शुरू क्यों ना करें: तुर्कमेनिस्तान का नागरिक60 लाख की आबादी वाले तुर्कमेनिस्तान में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया है सामने

अश्काबाद (तुर्कमेनिस्तान): तुर्कमेनिस्तान रविवार से दर्शकों की मौजूदगी में एक बार फिर अपना फुटबॉल सत्र शुरू कर रहा है। तुर्कमेनिस्तान दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जहां अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मध्य एशिया के इस देश ने दुनिया के अन्य देशों के नक्शेकदम पर चलते हुए मार्च में आठ टीमों की अपनी लीग निलंबित कर दी थी।

उस समय सत्र में सिर्फ तीन मुकाबले हुए थे। राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों का हवाला देकर लीग निलंबित की थी। एक महीने बाद देश में फुटबॉल की वापसी हो रही है और दर्शक स्टेडियमों में पहुंचने को लेकर उत्साहित हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय हालांकि चिंतित है कि तुर्कमेनिस्तान इस महामारी के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

34 साल के एक व्यवसायी अशीर युसुपोव ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘खुशी से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।’’ युसुपोव ने कहा कि वह रविवार को गत चैंपियन एल्टिन एसिर और शीर्ष पर चल रहे कोपेटडेग के बीच यहां होने वाले मुकाबले को देखेंगे। युसुपोव ने कहा कि अन्य देशों में खेल प्रतियोगिताओं पर लगे प्रतिबंध के बावजूद उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों का डर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां कोरोना वायरस नहीं है, तो फिर अपनी लीग को शुरू क्यों ना करें?’’

Web Title: Turkmenistan football league set to resume with fans despite coronavirus threat

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे