इस बिल्ले ने की भविष्यवाणी, FIFA वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीतेगी ये टीम
By सुमित राय | Updated: June 14, 2018 13:54 IST2018-06-14T13:54:58+5:302018-06-14T13:54:58+5:30
FIFA World Cup: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूजियम में रहने वाले इस बिल्ला का नाम अकीलिस है, जो बहरा है।

Russia to win FIFA World Cup 2018 opener Match against Saudi Arabia
फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड का आगाज रूस के मास्को शहर में आज हो रहा है, जो 15 जुलाई को इसी शहर में फाइनल मैच के साथ खत्म होगा। इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
बिल्ले ने इस टीम बताया जीत का दावेदार
रूस में शुरू होने वाले 21वें फीफा विश्व कप की भविष्यवाणी के लिए एक बिल्ला सामने आया है, जो इस साल होने वाले मैचों की भविष्यवाणी कर विजेता का नाम बताएगा। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूजियम में रहने वाले इस बिल्ला का नाम अकीलिस है, जो बहरा है। उद्घाटन मैच से पहले बिल्ला अकीलिस ने बताया है कि इसमें मेजबान रूस की टीम जीत दर्ज करेगी।
इस साल खेले जाएंगे कुल 64 मैच
इस साल 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे।
पुराना है भविष्यवाणी करने का तरीका
बता दें कि इससे पहले साल 2010 के फीफा वर्ल्ड कप में ऑक्टोपस पॉल ने भविष्यवाणियां की थी। पॉल ने खाने से भरे दो बॉक्स में से एक चुनकर विश्व कप विजेता का अनुमान लगाया था। इसके बाद सार 2014 के विश्व कप में भी कई जानवरों का इस्तेमाल विजेता का नाम जानने के लिए किया गया था। अब इस साल भी पॉल की तरह यह बिल्ला भविष्यवाणी करेगा।
वीडियो में देखें बिल्ला कैसे करता है भविष्यवाणी
Like many soccer fans this summer, Achilles the cat is scouting teams and preparing to pick the 2018 #WorldCup champion pic.twitter.com/57BAj8uquT
— Reuters Top News (@Reuters) June 9, 2018
अब तक इस बिल्ले का एक भी अनुमान नहीं हुआ गलत
सेंट पीटर्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में बिल्लियों की देखभाल करने वाली अन्ना कोंड्राटियेवा ने कहा कि हमने एचिलेस को चुना, क्योंकि वह खूबसूरत है और उसकी नीली आंखें हैं। वह बहरा है, लेकिन उसके अनुमान बहुत सटीक होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल एचिलेस ने कॉन्फेडरेशन कप मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी। कमाल की बात यह कि उसका एक भी अनुमान गलत नहीं ठहरा।