इटली में कोरोना वायरस से 23 हजार मौत, फुटबॉल क्लब के कोच समेत खिलाड़ियों ने सैलरी लेने से किया इनकार

By भाषा | Published: April 20, 2020 10:01 AM2020-04-20T10:01:26+5:302020-04-20T10:01:26+5:30

विश्व में अब तक 24,07,341 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 1,65,069 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं...

Roma players, coach to forgo remainder of season’s pay | इटली में कोरोना वायरस से 23 हजार मौत, फुटबॉल क्लब के कोच समेत खिलाड़ियों ने सैलरी लेने से किया इनकार

इटली में कोरोना वायरस से 23 हजार मौत, फुटबॉल क्लब के कोच समेत खिलाड़ियों ने सैलरी लेने से किया इनकार

रोमा के खिलाड़ी और कोच पाउलो फोनसेका कोरोना वायरस के दौरान क्लब की वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद करने के लिये बाकी बचे हुए सत्र में अपना वेतन नहीं लेने पर सहमत हो गये हैं।

इस करार का मतलब है कि फोनसेका और उनका कोचिंग स्टाफ मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने का वेतन नहीं लेंगे।

इस फुटबॉल क्लब के सीईओ गुइडो फींगा ने कहा, ‘‘कप्तान एडिन जेको, सभी खिलाड़ियों और पाउलो ने दिखाया कि क्लब उनके लिये क्या मायने रखता है और हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं।’’

इटली में कोरोना वायरस के कारण 23,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वहां नौ मार्च से ही सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं।

Web Title: Roma players, coach to forgo remainder of season’s pay

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे