अबु धाबी, 23 दिसंबर: लुका मोड्रिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को मेजबान अल ऐन को 4-1 से हराकर एक बार फिर क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया।
यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड ने रिकॉर्ड सातवीं बार क्लब विश्व कप खिताब जीता। बैलोन डि ओर पुरस्कार विजेता मोड्रिक ने 14वें मिनट में गोल दागकर रीयाल मैड्रिड को 1-0 से आगे किया जिसके बाद मार्कोस लारेंटे ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।