कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड में जून में हो सकती है प्रीमियर लीग फुटबॉल की वापसी

By भाषा | Published: May 12, 2020 06:44 AM2020-05-12T06:44:28+5:302020-05-12T06:44:28+5:30

Premier League: कोरोना संकट की वजह से ब्रिटेन में 35 हजार लोगों की मौत के बावजूद इंग्लैंड में जून से प्रीमियर लीग फुटबॉलर की वापसी की योजना तैयार की जा रही है

Premier League can resume June 1 behind closed doors | कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड में जून में हो सकती है प्रीमियर लीग फुटबॉल की वापसी

कोरोना संकट के बीच प्रीमियर लीग की 1 जून से हो सकती है वापसी

Highlightsप्रीमियर लीग का सत्र पूरा नहीं होने पर क्लबों को एक अरब डॉलर का नुकसान होगाब्रिटेन में कोरोना महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 32000 है

लंदन: प्रीमियर लीग क्लबों की बाकी सत्र पूरा करने की उम्मीदों को सोमवार को बल मिला जब सरकार ने एक जून से इंग्लैंड में एलीट खेलों की बहाली का खाका प्रकाशित किया। इंग्लैंड के शीर्ष 20 फुटबॉल क्लबों ने ‘प्रोजेक्ट रिस्टार्ट’ पर बात की। इस प्रक्रिया का दूसरा कदम यह होगा कि एक जून के बाद खेल आयोजन दर्शकों के बिना सिर्फ प्रसारकों के लिये होंगे जिसमें सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का खास ख्याल रखा जायेगा।

ये खेल तभी होंगे जब कोरोना वायरस के फैलाव पर काबू पा लिया जायेगा। प्रीमियर लीग क्लब आठ जून से फुटबॉल की बहाली की योजना बना रहे थे। ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 32000 है। प्रीमियर लीग का सत्र पूरा नहीं होने पर क्लबों को एक अरब डॉलर का नुकसान होगा जिसमें से 76 करोड़ डॉलर प्रसारण अधिकारों से मिलने हैं। 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 41 लाख को पार कर गई है जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 2.85 लाख को पार कर गई है। कोरोना वायरस की वजह से मार्च से ही फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस समेत सभी खेल गतिविधियां दुनिया भर में ठप हैं। ज्यादातर टूर्नामेंट या तो रद्द करने पड़े हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है। कोरोना की वजह से ही इस साल नंवबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता को भी स्थगित करना पड़ा है।

Web Title: Premier League can resume June 1 behind closed doors

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे