कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील हुआ स्टेडियम, एक साथ 500 मरीजों का रखा जा सकेगा
By भाषा | Updated: October 19, 2020 16:23 IST2020-10-19T16:23:22+5:302020-10-19T16:23:22+5:30

कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील हुआ स्टेडियम, एक साथ 500 मरीजों का रखा जा सकेगा
पोलैंड की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए वारसा में राष्ट्रीय स्टेडियम को अस्पताल में बदल रही है। इस स्टेडियम की क्षमता 58500 दर्शकों की है और इसे यूरो 2012 फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने सोमवार को बताया कि स्टेडियम में 500 मरीजों को रखा जा सकेगा और इसमें ऑक्सीजन थेरेपी की भी व्यवस्था होगी।
म्यूलर ने सार्वजनिक समाचार चैनल टीवीपी इंफो से कहा, ‘‘हम देख सकते हैं कि संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और हमें जरूरतमंद लोगों को भर्ती करने के लिए सुरक्षित स्थानों की जरूरत होगी।’’ एपी सुधीर आनन्द आनन्द