मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला के घर टूटा कहर, कोरोना संक्रमण से मां की मौत
By भाषा | Updated: April 7, 2020 08:19 IST2020-04-07T08:19:10+5:302020-04-07T08:19:10+5:30
स्टार फुटबॉलर पेप गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी की ओर से खेलते हैं। उनकी मां डालर्स साला कारियो कोरोना से संक्रमित थीं।

मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला के घर टूटा कहर, कोरोना संक्रमण से मां की मौत
मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला की मां का कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।
क्लब ने एक बयान में कहा, ‘‘मैनचेरस्टर सिटी परिवार पेप की मां डालर्स साला कारियो के निधन से शोकसंतप्त है। उनका बार्सीलोना में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया।’’
Everyone at Manchester United is saddened to hear this terrible news. We send our heartfelt condolences to Pep and his family. #ACityUnitedhttps://t.co/vN3impeJy4
— Manchester United (@ManUtd) April 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘क्लब से जुड़े सभी लोगों की ओर से हम पेप, उसके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 13055 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में वहां 637 लोगों ने दम तोड़ा है।