दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के निधन पर उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे अजीबोगरीब अंदाज में श्रद्धांजलि दी कि विवाद खड़ा हो गया। महान ब्रिटिश भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया था। मोटर न्यूरॉन की बीमारी से पीड़ित होने की वजह से हॉकिंग को अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्से व्हीलचेयर पर बिताना पड़ा।
नेमार ने स्टीफन हॉकिंग के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पूरे शरीर पर नेमार बाथिंग सूट में नजर आ रहे हैं और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नेमार ने स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी ही एक प्रसिद्ध लाइन शेयर की हैं, 'हमेशा सकारात्मक रवैया रखें और जिस भी स्थिति में खुद को पाएं उससे सर्वश्रेष्ठ करना चाहिए।'
नेमार को पिछले महीने ही पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलते हुए पैर में फ्रैक्चर हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिनों तक व्हीलचेयर पर बिताने पड़े थे। नेमार उस चोट की वजह से तीन हफ्तों के लिए फुटबॉल मैदान से बाहर हो गए हैं।
नेमार के इस रवैये की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई और नाराज फैंस ने लिखा, 'कोई नीति नहीं, कोई नैतिकता नहीं, कोई सहानुभूति नहीं!'