फीफा वर्ल्ड कप: नेमार ने मेसी-रोनाल्डो को छोड़ा पीछे, ब्राजील के भी नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड
By विनीत कुमार | Updated: July 3, 2018 15:03 IST2018-07-03T14:48:03+5:302018-07-03T15:03:42+5:30
नेमार ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Neymar
नई दिल्ली, 3 जुलाई: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। नेमार ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में मैक्सिको के खिलाफ 2-0 की जीत में सोमवार को अहम भूमिका निभाई। नेमार ने जहां इस मैच का पहला और अपने वर्ल्ड कप करियर का छठा गोल दागा वहीं, रोबर्टो फर्मिनो द्वारा दागे गए दूसरे गोल में असिस्ट किया।
नेमार ने मेसी और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही नेमार ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। समारा एरिना में मैक्सिको के खिलाफ प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में नेमार ने वर्ल्ड कप के अपने केवल 38वें शॉट में छठा गोल किया।
यह भी पढ़ें- गुफा में जिंदा मिले इस देश के 13 फुटबॉल खिलाड़ी, 9 दिन पहले हुए थे गुम
वहीं, मेसी को अपना छठा गोल 67वें जबकि रोनाल्डो ने 74वें शॉट में दागा था। नेमार ने इसी के साथ ब्राजील के लिए खेले पिछले 19 मैचों में 20वां गोल किया। नेमार ने मैक्सिको के खिलाफ मैच में पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद 51वें मिनट में ब्राजील को बढ़त दिलाई। इसके बाद 88वें मिनट में नेमार से मिले पास पर फर्मिनो ने गोल कर ब्राजील को 2-0 से आगे कर दिया।
वर्ल्ड कप 2018 में नेमार का प्रदर्शन
नेमार का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में शानदारा रहा है। नेमार ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 23 शॉट लगाए हैं। यही नहीं, उन्होंने सबसे ज्यादा 16 बार गोल के मौके बनाए हैं और उनके 12 शॉट टार्गेट पर रहे हैं।
नेमार का गोल इस अंदाज में भी ऐतिहासिक रहा वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई। मैच का पहला गोल ब्राजील की तरफ से विश्व कप में 227वां गोल था। इससे ब्राजील ने जर्मनी को पीछे छोड़ा। अब ब्राजील के खाते में वर्ल्ड कप में कुल 228 गोल हैं, जबकि जर्मनी ने वर्ल्ड कप में कुल 226 गोल किए हैं।
यह भी पढ़ें- FIFA: 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्जियम की टीम, इंजुरी टाइम में गोल कर जापान को हराया