मैच फिक्सिंग का संदेह, हिसारत में लिए गए स्पेन के कई फुटबॉलर

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:41 PM2019-05-28T17:41:51+5:302019-05-28T17:41:51+5:30

जिनको हिरासत में लिया गया है, उनमें रीयाल मैड्रिड का पूर्व खिलाड़ी भी है जिन पर संगठन का नेतृत्व करने का संदेह है।

Match-fixing in football: Spanish police make arrests in top two divisions | मैच फिक्सिंग का संदेह, हिसारत में लिए गए स्पेन के कई फुटबॉलर

मैच फिक्सिंग का संदेह, हिसारत में लिए गए स्पेन के कई फुटबॉलर

स्पेन के कई फुटबॉलरों को पहले और दूसरे डिवीजन के मैचों को फिक्स करने वाले एक गिरोह का हिस्सा होने के संदेह में मंगलवार को हिरासत में लिया गया। स्पेनिश मीडिया ने यह खबर दी है। पुलिस ने एएफपी से पुष्टि की अभियान अभी चल रहा है लेकिन उन्होंने इस पर विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार जिनको हिरासत में लिया गया है, उनमें रीयाल मैड्रिड का पूर्व खिलाड़ी भी है जिन पर संगठन का नेतृत्व करने का संदेह है। इनमें पहले डिवीजन में अन्य फुटबॉलर, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों के अलावा पिछली ला लीगा में 19वें स्थान पर रहे हुसेका के अध्यक्ष भी शामिल हैं।

Web Title: Match-fixing in football: Spanish police make arrests in top two divisions

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे