मैनचेस्टर सिटी एफए कप के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: March 21, 2021 12:39 IST2021-03-21T12:16:20+5:302021-03-21T12:39:01+5:30

मैनचेस्टर सिटी एफए कप के सेमीफाइनल में
मैनचेस्टर, 21 मार्च (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को खेल गये मैच में एवर्टन को 2-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
जब मैच अतिरिक्त समय में खिंचने की स्थिति में दिख रहा था तब मैनचेस्टर सिटी की तरफ से इल्के गुंडोगन ने 84वें और केविन डि ब्रूएन ने 90वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
एफए कप के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में साउथम्पटन ने बोर्नमाउथ को 3-0 से हराकर पिछले चार सत्र में दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनायी। साउथम्पटन की तरफ से नाथन रेडमंड ने दो गोल करने के अलावा मूसा जेनेपो के पहले गोल में भी मदद की।
इस बीच प्रीमियर लीग के एकमात्र मैच में ब्राइटन ने न्यू कास्टल को 3-0 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।