लीवरपूल ने वर्जल वन डक के साथ किया 640 करोड़ का करार, बने दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 28, 2017 18:56 IST2017-12-28T18:48:55+5:302017-12-28T18:56:14+5:30

वर्जल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग इतिहास में रोमेलू लुकाकू के दूसरे सबसे महंगे करार की बराबरी कर ली है। सबसे महंगे ट्रांसफर का रिकॉर्ड मैनेचेस्टर यूनाइटेड के पाब्लो पोग्बा के नाम है।

Liverpool Sings Virgil Van Dijk for World Record 75 million pounds deal | लीवरपूल ने वर्जल वन डक के साथ किया 640 करोड़ का करार, बने दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर

लीवरपूल ने वर्जल वन डक के साथ किया रिकॉर्ड करार

इंग्लिश फुटबॉल क्लब लीवरपूल ने साउथम्पटन के डिफेंडर वर्जल वल डाइक के साथ रिकॉर्ड करार किया है। क्लब ने इस स्टार डिफेंडर को 75 मिलियन पाउंड (100 मिलियन डॉलर, 84 मिलियन यूरो) में साइन करने की पुष्टि की है। इस करार के साथ ही वर्जल वल डाइक दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर बन गए हैं। 

वर्जल को खरीदने के लिए मैनेचेस्टर सिटी और चेल्सी ने भी रुचि दिखाई थी लेकिन आखिरकार लीवरपूल ने इस स्टार डिफेंडर को 180,000 पाउंड के साप्ताहिक वेतन पर अपने साथ जोड़ लिया। लीवरपूल के साथ जुड़ने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'आज मेरे और मेरे परिवार के लिए एक गर्व का दिन है जब मैंने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों में से एक जॉइन किया है।' 

लीवरपूल ने भी वर्जल के साथ करार की पुष्टि करते हुए कहा, 'लीवरपूल फुटबॉल क्लब इस बात की पुष्टि करता है कि हमने साउथम्पटन के साथ वर्जल वल डिक के ट्रांसफर का करार कर लिया है।' 

75 मिलियन ट्रांसफर के साथ वर्जल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग इतिहास में रोमेलू लुकाकू के दूसरे सबसे महंगे करार की बराबरी कर ली है। सबसे महंगे ट्रांसफर का रिकॉर्ड मैनेचेस्टर यूनाइटेड के पाब्लो पोग्बा के नाम है, जिनके लिए यूनाइटेड ने 90 मिलियन पाउंड चुकाए थे।

Web Title: Liverpool Sings Virgil Van Dijk for World Record 75 million pounds deal

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे