मेसी की चोट से फीका हुआ ला-लीगा में बार्सिलोना की जीत का जश्न, हुए तीन हफ्ते के लिए बाहर

By भाषा | Updated: October 21, 2018 18:49 IST2018-10-21T18:49:03+5:302018-10-21T18:49:03+5:30

Lionel Messi: चैंपियंस लीग में सेविला के खिलाफ बार्सिलोना की 4-2 से जोरदार जीत में लियोनेल मेसी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया

Lionel Messi Set To Miss Three Weeks due to fracture in right arm | मेसी की चोट से फीका हुआ ला-लीगा में बार्सिलोना की जीत का जश्न, हुए तीन हफ्ते के लिए बाहर

लियोनेल मेसी चैंपियंस लीग में हुए चोटिल

बार्सिलोना, 21 अक्टूबर: दिग्गज फुटबॉलर और बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी को दांए हाथ में फ्रैक्चर के कारण तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। इस चोट के कारण मेसी स्पेनिश लीग में अगले सप्ताह चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। 

इसके अलावा वह चैंपियंस लीग में बुधवार को इंटर मिलान के खिलाफ घरेलू मैच और छह नवंबर को इटली में होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। उन्हें यह चोट शनिवार को कैम्प नाउ स्टेडियम में सेविला के खिलाफ खेले गए स्पेनिश लीग मैच में लगी। चोटिल होने से पहले मेसी ने मैच में गोल भी दागा था जिससे बार्सिलोना की टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। 

मेसी को यह चोट सेविला के फ्रांको वाजक्येज से टकराने से लगी जिसके बाद उन्हें मैदान पर चिकित्सा मुहैया करायी गई। लेकिन दर्द के कारण वह ज्यादा देर तक मैदान पर रूक नहीं पाएऔर 26वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान में उतारा गया। 

बार्सिलोना क्लब की ओर से जारी बयान के कहा गया, 'मेसी के परीक्षण में यह पता चला कि उनके दांए हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है। वह लगभग तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।' 

Web Title: Lionel Messi Set To Miss Three Weeks due to fracture in right arm

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे