Coronavirus का कहर, इस देश में पेशेवर फुटबॉल अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
By भाषा | Updated: March 23, 2020 20:25 IST2020-03-23T20:25:16+5:302020-03-23T20:25:16+5:30
ला लिगा और आरएफईएफ ने कहा कि शीर्ष दो डिवीजन के मैच तभी शुरू होंगे जब स्पेन की सरकार फैसला करेगी कि अब स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं है।

Coronavirus का कहर, इस देश में पेशेवर फुटबॉल अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
ला लिगा और स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सामेवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये स्पेन में अगले नोटिस तक पेशेवर फुटबॉल निलंबित रहेगा।
ला लिगा और आरएफईएफ ने कहा कि शीर्ष दो डिवीजन के मैच तभी शुरू होंगे जब स्पेन की सरकार फैसला करेगी कि अब स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं है।
पहले मैचों को 12 मार्च से दो सप्ताह तक स्थगित किया गया था लेकिन इनके सप्ताहांत में शुरू होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि स्पेन में यह महामारी लगातार फैल रही है। स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों संख्या 2,000 से ऊपर पहुंच गयी है तथा वह इटली और चीन के बाद इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है।