ISL 2018: बेंगलुरु एफसी को फैंस के दुर्व्यवहार की मिली सजा, लगा 15 लाख रुपये का जुर्माना
By विनीत कुमार | Updated: November 30, 2018 14:50 IST2018-11-30T14:50:06+5:302018-11-30T14:50:06+5:30
क्लब के फैंस ने हाल में एफसी पुणे सिटी, केरला ब्लास्टर्स और पिछले साल फाइनल मैच के दौरान दुर्व्यवहार किया था।

बेंगलुरु एफसी फैंस
नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने वाली फ्रेंचाइजी क्लब बेंगलुरु एफसी को उसके ही दर्शकों के 'खराब' रवैये का नुकसान उठाना पड़ा है। क्लब के घरेलू कांतीरावा स्टेडियम में क्लब के दर्शकों के लगातार दुर्व्यवहार को देखते हुए बेंगलुरु एफसी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार क्लब के फैंस ने हाल में एफसी पुणे सिटी, केरला ब्लास्टर्स और पिछले साल फाइनल में चेन्नईन एफसी के खिलाफ दुर्व्यवहार किया था। आईएसएल में यह पहली बार है जब किसी क्लब पर उसके फैंस के व्यवहार को लेकर जुर्माना लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार जिन मैचों की बात कही गई है उसमें क्लब के फैंस लगातार मैच अधिकारियों को अपशब्द कह रहे थे। इस बाबत क्लब को पहले चेतावनी भी दी गई थी लेकिन दर्शकों का खराब रवैया जारी रहा।
बेंगलुरु एफसी ने सजा को स्वीकर कर लिया है हालांकि, इससे पहले क्लब ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु एफसी तकनीकी निदेशक मंदार तम्हाने ने बताया, 'हमें एआईएफएफ की ओर से आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है। लेकन अगर दर्शक खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करते हैं तो एक क्लब के तौर पर हमने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। हम जानते हैं कि वे जोशिले हैं और हमारा समर्थन करना चाहते हैं लेकिन वे मैच अधिकारियों को अपशब्द नहीं कह सकते। हम उन पर कोई शासन नहीं चलाना चाहते लेकिन हमें लगता है कि उन्हें सीमा पार नहीं करनी चाहिए।'
आईएसएल के इस सीजन में बेंगलुरु के अलाना चेन्नई एफसी और केरला ब्लास्टर्स को भी उनके फैंस के दुव्यवहार के कारण कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सूत्रों के अनुसार लगातार मैचों में कुछ समर्थक ऐसे बैनर ला रहे हैं जो खेल भावना के विपरीत और सीमा से कहीं आगे है।