आईएसएल-4 : सेमीफाइनल के पहले चरण में आमने-सामने होंगे बेंगलुरु और पुणे

By IANS | Updated: March 7, 2018 12:44 IST2018-03-07T12:44:10+5:302018-03-07T12:44:10+5:30

दोनों टीमों का लक्ष्य फाइनल में स्थान बनाना है। दोनों पहली बार सेमीफाइनल खेल रही हैं।

ISL 2017-18 Semifinals: Bengaluru FC to face Pune City | आईएसएल-4 : सेमीफाइनल के पहले चरण में आमने-सामने होंगे बेंगलुरु और पुणे

ISL 2017-18 Semifinals: Bengaluru FC to face Pune City

पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर मेजबान एफसी पुणे सिटी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के दो चरणों वाले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में बुधवार को लीग स्तर पर टॉप पर रहे बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगा। दोनों टीमों का लक्ष्य फाइनल में स्थान बनाना है। दोनों पहली बार सेमीफाइनल खेल रही हैं।

बेंगलुरु ने इसी साल आईएसएल में डेब्यू किया है और पुणे की टीम चार साल में पहली बार प्लेऑफ की बाधा पार करने में सफल रही है। ऐसे में दोनों टीमें यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर दूसरे चरण के लिए आत्मविश्वास से बेंगलुरु लौटना चाहेंगी। दूसरे चरण का मुकाबला श्री कांतिरावा स्टेडियम में 10 मार्च को होगा।

पिछले मैच में नहीं खेल पाने के बाद पुणे की डायनामिक जोड़ी-मार्सेलो लीते परेरा और एमिलियानो एल्फारो इस बड़े मुकाबले के लिए टीम में लौट आए हैं। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन की यह तीसरी भिड़ंत होगी। अंतिम बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब बेंगलुरु ने पुणे को 3-1 से हराया था।

पुणे ने इस सीजन में आक्रामक फुटबाल खेला है लेकिन उसकी रक्षापंक्ति पर हमेशा सवाल खड़े किए गए हैं। यही बात बेंगलुरु के दिमाग में होगी और वह उसकी इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। मूसा यह भी मानते हैं कि प्लेऑफ में घर से बाहर पहला मैच खेलने में किसी प्रकार का नुकसान नहीं है क्योंकि बेंगलुरु का घर से बाहर का रिकार्ड काफी अच्छा है।

इसके बाद दोनों टीमें 11 मार्च को बेंगलुरु में दूसरे चरण के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: ISL 2017-18 Semifinals: Bengaluru FC to face Pune City

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे