इंटरकॉन्टिनेंटल कप: भारतीय फुटबॉल टीम को उत्तर कोरिया ने 2-5 से दी मात

By भाषा | Published: July 14, 2019 11:55 AM2019-07-14T11:55:57+5:302019-07-14T11:55:57+5:30

Intercontinental Cup: भारतीय फुटबॉल टीम को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में उत्तर कोरिया के हाथों 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी

Intercontinental Cup: India lose 2-5 to North Korea | इंटरकॉन्टिनेंटल कप: भारतीय फुटबॉल टीम को उत्तर कोरिया ने 2-5 से दी मात

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में उत्तर कोरिया से 2-5 से हारा भारत

अहमदाबाद, 14 जुलाई: गत चैंपियन भारतीय फुटबॉल टीम को शनिवार को यहां ट्रांसस्टेडिया एरीना में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दूसरे मैच में उत्तर कोरिया से 2-5 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम इससे पहले शुरुआती मैच में सुनील छेत्री के दो गोल के बावजूद ताजिकिस्तान से 2-4 से पराजित हो गयी थी।

हालांकि उसके पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि उत्तर कोरिया को शुरुआती मैच में सीरिया से 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके लिये उसे उम्मीद लगानी होगी कि उत्तर कोरिया ताजिकिस्तान से हार जाये और भारत अपने अंतिम मुकाबले में सीरीया को बड़े अंतर से हरा दे। ताजिकिस्तान ने सीरिया को 2-0 से हराया था जिससे वह छह अंक लेकर फाइनल में पहुंच गया है।

भारत का गोल अंतर हालांकि माइनस पांच है और उत्तर कोरिया का शून्य जबकि सीरिया का प्लस एक है। भारत के लिये पहला गोल 51वें मिनट में लालियानजुआला चांगते ने सुनील छेत्री के पास पर गोल दागा। इसके बाद टीम के लिये छेत्री ने उदांता सिंह के पास पर 71वें मिनट में दूसरा गोल किया।

उत्तर कोरिया के कप्तान जोंग ग्वान ने आठवें मिनट में पहला गोल कर टीम को आगे किया। इसके बाद शिनजिन ने 16वें में और 28वें मिनट में जोंग ग्वान, 63वें मिनट में री चोल ने, री हयोंग जिंग ने इंजुरी टाइम (90 प्लस दो मिनट) में गोल किये।

Web Title: Intercontinental Cup: India lose 2-5 to North Korea

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे