ISL 2018: कोलकाता की आज आखिरी जंग, जीत के साथ सफर खत्म करने की होगी कोशिश

By IANS | Updated: March 4, 2018 07:50 IST2018-03-04T07:50:00+5:302018-03-04T07:50:00+5:30

सीजन की शुरुआत में एटीके से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह टीम शुरू से ही संघर्ष करती दिखी।

indian super league 2018 atk to play last league match vs northeast united match preview | ISL 2018: कोलकाता की आज आखिरी जंग, जीत के साथ सफर खत्म करने की होगी कोशिश

एटीके vs नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड मैच

दो बार की विजेता टीम 'एटलेटिको डे कोलकाता' के लिए हीरो इंडियान सुपर लीग (आईएसएल) का चौथा सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। मौजूदा विजेता टीम इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। ऐसे में अपने घरेलू मैदान सॉल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को होने वाले अंतिम लीग मैच में जब उसका सामना नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से होगा तो उसकी कोशिश कम से कम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रहने से बचने की होगी। 

वहीं, नार्थईस्ट की कोशिश भी यही होगी। एटीके के अभी 13 अंक हैं और अगर वह यह मैच हार जाती है तो वह 11 अंक वाली नार्थईस्ट से पीछे हो जाएगी। अगर नार्थईस्ट जीतते हुए तीन अंक हासिल करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे।

सीजन की शुरुआत में एटीके से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी। लीग के मध्य में कोच बदलने का भी इस टीम को फायदा नहीं मिला। एटीके ने इस सीजन में सिर्फ तीन मैच जीते हैं। उसे लीग के अपने आखिरी तीन मैचों में हार ही मिली है। (और पढ़ें- AUS Vs SA: स्लेजिंग के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बंद कराना चाहते हैं स्टंप माइक, ऐसे कर रहे हैं विरोध)

कोलकाता के कोच छोड़ चुके हैं पद

एफसी गोवा ने पिछले मैच में एटीके को 5-1 से करारी शिकस्त दी जो टीम के अंतरिम कोच एशले वेस्टवुड को काफी अखरी और उन्होंने इसके बाद टीम के मुख्य कोच के पद से हटने का फैसला कर लिया। आखिरी मैच में रोबी कीन को प्लेयर-मैनेजर बनाया गया है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कीन ने कहा कि भले ही उन्हें कल ही इस जिम्मेदारी के बारे में पता चला हो, लेकिन वह नार्थईस्ट के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टॉटनेहम के इस पूर्व स्ट्राइकर ने कहा, 'मुझे कल फोन आया, और कहा गया कि इन परिस्थितियों में क्या आप टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं? मैं जाहिर सी बात है इस बात से खुश था। पिछले कुछ दिनों से हमने अपने आप को अच्छे से तैयार किया है। हम कल के मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, 'मैं इस स्थिति में काफी आराम से हूं। पिछले कुछ दिनों में कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर मुझे कुछ चीजों का इंतजाम करना पड़ा। मैं कई क्लबों का कप्तान रहा हूं। मैं अपनी राष्ट्रीय टीम क कप्तान रहा हूं। तो मुझे इस जिम्मेदारी का अनुभव है।' (और पढ़ें- एबी डिविलियर्स खेल रहे हैं अपनी आखिरी सीरीज? इस कमेंटेटर के बयान से मची खलबली)

कीन ने चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण में कई मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। कीन ने कहा कि बेशक उनकी टीम का लीग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन रविवार को होने वाले आखिरी लीग मैच में टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेगी और जीत के साथ लीग का अंत करेगी। उन्होंने कहा, 'प्लेयर-मैनेजर के तौर पर मेरा ध्यान मैच पर है और खिलाड़ियों ने मुझे अच्छी प्रतिक्रिया दी है। मेरा काम इस मैच के लिए टीम को तैयार करना है और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसी पर ध्यान दे रहा हूं।'

इस मैच में जाते हुए एटीके इस बात की खुशी मना सकती है कि नार्थईस्ट का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है जिसकी जिम्मेदार वो खुद है। कोच अव्राम ग्रांट की टीम नार्थईस्ट को अपने पिछले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोच का हालांकि मानना है कि यह प्रदर्शन टीम की असल कहानी नहीं कहता है।

कोच ने कहा, 'परिस्थिति चाहे कुछ भी हो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है। हम कुछ मैचों में अच्छा खेले, लेकिन हमारे पक्ष में सही परिणाम नहीं आ सके। मेरा मानना है कि जब आप मैच में एक गोल के अंतर से हारते हो तो इसका मतलब है कि आप अच्छा खेले थे। हमें अपने आप को जांचने की जरूरत है।' (और पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट से उतरकर इस क्रिकेटर ने घर जाने के लिए पकड़ी मुंबई लोकल)

Web Title: indian super league 2018 atk to play last league match vs northeast united match preview

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे