भारतीय फुटबॉलर विनीत केरल में कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर से जुड़े

By भाषा | Updated: April 12, 2020 06:53 IST2020-04-12T06:53:34+5:302020-04-12T06:53:34+5:30

CK Vineeth: जमदेशपुर एफसी के विंगर सीके विनीत ने केरस स्थित कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर से जुड़ गए हैं, उनका उद्देश्य लोगों को इस घातक महामारी से बचने की सलाह देना है

India footballer CK Vineeth joins COVID-19 helpline centre in Kerala | भारतीय फुटबॉलर विनीत केरल में कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर से जुड़े

केरल के फुटबॉलर एसके विनीत कोरोना के खिलाफ जंग के लिए इसके हेल्पलाइन सेंटर से जुड़े

नई दिल्ली: अपने राज्य केरल में काफी लोकप्रिय भारतीय फुटबॉलर सीके विनीत लोगों को कोविड-19 महामारी से बचने की सलाह देने के लिये वहां के सरकारी हेल्पलाइन सेंटर से जुड़ गये हैं। जमेशदपुर एफसी के विंगर विनीत को केरल खेल परिषद ने कन्नूर में हेल्पलाइन से जुड़ने के लिये संपर्क किया और उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया।

विनीत ने कहा, ‘‘जब मैं यहां केरल वापस आया तो मुझे केरल खेल परिषद से फोन आया, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कोविड-19 हेल्पलाइन में मदद कर सकता हूं तो मैं इससे जुड़ गया।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘इस आपात स्थिति में मैं जो थोड़ी बहुत मदद कर सकता था, वह करने का फैसला किया।’’ उन्होंने 28 मार्च से सेंटर में काम शुरू कर दिया था। इंडियन सुपर लीग 2019-20 में जमेशदपुर एफसी का हिस्सा रहे इस फुटबॉलर ने कहा, ‘‘योजना यह है कि जब तक कोरोना वायरस के खतरे को हटाया नहीं जाता और लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक हम इस हेल्पलाइन को जारी रखेंगे। केरल में अब निश्चित रूप से स्थिति थोड़ी सुधरी है।’’ 

Web Title: India footballer CK Vineeth joins COVID-19 helpline centre in Kerala

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे