आई-लीग: आइजोल ने ईस्ट बंगाल को 3-2 से हराकर किया बड़ा कारनामा, दर्ज की पहली जीत
By भाषा | Updated: November 24, 2018 18:25 IST2018-11-24T18:25:48+5:302018-11-24T18:25:48+5:30
इस रोमांचक मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने बराबरी का गोल करने के लिये लगातार कोशिश की और आखिर में उसे 63वें मिनट में सफलता मिली।

आइजोल एफसी क्लब (फोटो- ट्विटर, आइजोल)
आइजोल (मिजोरम): मापुइया के 83वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत पूर्व चैंपियन आइजोल एफसी ने शनिवार को यहां ईस्ट बंगाल को 3-2 से हराकर 12वें हीरो आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
बेहद रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने शुरू से एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की। आइजोल एफसी ने आइवरी कोस्ट के अपने खिलाड़ी जिखाइ डोडोज के 25वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी और मध्यांतर तक इसके बरकरार रखा।
ईस्ट बंगाल ने बराबरी का गोल करने के लिये लगातार कोशिश की और आखिर में उसे 63वें मिनट में सफलता मिली। उसके लिये यह गोल जोबी जस्टिन ने किया। इसके सात मिनट बाद स्पेन के बोरिया गोमेज ने ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी।
जो जोहरलियाना ने 73वें मिनट में आइजोल के लिये बराबरी का गोल किया जबकि मापुइया ने 83वें मिनट में निर्णायक गोल दागा। इस जीत से आइजोल अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि ईस्ट बंगाल चार मैचों में दो जीत से चौथे स्थान पर बना हुआ है।