कोविड-19 संकट में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के रुख पर बॉस फ्रैंक लैम्पार्ड को है गर्व

By भाषा | Published: April 14, 2020 11:26 AM2020-04-14T11:26:37+5:302020-04-14T11:26:37+5:30

Frank Lampard: इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉल क्लब चेल्सी के प्रबंधक फ्रैंक लैम्पार्ड का मानना है कि उनकी टीम जिस अंदाज में कोरोना वायरस के संकट से निपटी है, उस पर उन्हें वाकई गर्व है

Frank Lampard Proud Of How Chelsea Handled Covid-19 crisis | कोविड-19 संकट में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के रुख पर बॉस फ्रैंक लैम्पार्ड को है गर्व

चेल्सी के बॉस फ्रैंक लैम्पर्ड ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए की अपनी टीम की तारीफ

Highlightsजिस तरह से चेल्सी ने इस मुद्दे को संभाला है, उससे मुझे क्लब का प्रबंधक होने पर बहुत गर्व है: लैम्पार्डचेल्सी ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को स्वास्थ्य कार्मियों के इस्तेमाल के लिए देने की पेशकश की थी

लंदन: इंग्लैंड के घरेलू फुटबॉल क्लब चेल्सी के प्रबंधक फ्रैंक लैम्पार्ड का मानना ​​है कि कोरोना वायरस संकट से उनकी टीम ने जिस तरह से निपटा है , उस पर उन्हें गर्व है। लंदन की इस टीम ने पिछले महीने प्रीमियर लीग के मैचों के स्थगित होने के बाद स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को स्वास्थ्य कार्मियों के इस्तेमाल के लिए देने की पेशकश की थी।

टीम ने इसके साथ ही अभियान चलाकर दान करने के लिए धनराशि इकट्ठा की। प्रीमियर लीग के कई क्लबों ने गैर-खेल कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए ब्रिटिश सरकार की फर्लो योजना का उपयोग किया जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई। चेल्सी ने इसके उलट सार्वजनिक धन का उपयोग टीम के लिए नहीं करने का फैसला किया।

लैम्पार्ड ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘जिस तरह से चेल्सी ने इस मुद्दे को संभाला है, उससे मुझे क्लब का प्रबंधक होने पर बहुत गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने तुरंत मदद करते हुए होटल देने का प्रस्ताव दिया। हमारी संस्था प्रशंसकों के साथ मिलकर बहुत काम कर रही है।’’ 

Web Title: Frank Lampard Proud Of How Chelsea Handled Covid-19 crisis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे