रोनाल्डो को दो साल जेल की सजा, 18.8 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

By सुमित राय | Published: June 16, 2018 10:54 AM2018-06-16T10:54:12+5:302018-06-16T10:54:12+5:30

फीफा वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक बुरी खबर आई है।

Cristiano Ronaldo handed 2 years prison sentence in tax bill penalty | रोनाल्डो को दो साल जेल की सजा, 18.8 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

रोनाल्डो को दो साल जेल की सजा, 18.8 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

फीफा वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक बुरी खबर आई है। रोनाल्डो पर टैक्स चोरी के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा रोनाल्डो पर 18.8 मिलयन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में उन्होंने स्पेन के अधिकारियों से समझौता कर लिया है और दो साल जेल की सजा भी कबूल कर ली है।

हालांकि, बताया जा रहा है कि रोनाल्डो को जेल नहीं जाना होगा, क्योंकि स्पेन के कानून के मुताबिक, पहली बार दो साल या इससे कम सजा पाने वाला शख्स प्रोबेशन (जांच के दायरे) में भी सजा काट सकता है।

रोनाल्डो पर क्या है आरोप

पिछले साल स्पेन के टैक्स अधिकारियों ने रोनाल्डो पर 17.3 मिलियन डॉलर्स (118 करोड़ रुपए) के टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। टैक्‍स अधिकारियों का मानना था कि रोनाल्‍डो ने 2011 से 2014 के दौरान रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए जानबूझकर अपनी इनकम छिपाई थी और रोनाल्डो पर टैक्स चोरी से जुड़े चार मामले दर्ज किए गए थे।

मेसी को भी हुई थी 21 महीने की सजा

रोनाल्डो की तरह ही स्पेन के ही एक क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनेल मेसी को टैक्स चोरी के मामले में 21 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। मेसी को भी 2016 में 4.7 मिलियन डॉलर्स (करीब 32 करोड़ रुपये) के टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाया गया था। हालांकि, कोर्ट से मेसी को राहत मिली थी और जेल की सजा के बदले सिर्फ दो करोड़ रुपये चुकाने के निर्देश दिए गए थे।

Web Title: Cristiano Ronaldo handed 2 years prison sentence in tax bill penalty

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे