लाइव न्यूज़ :

FIFA World Cup, Japan Vs Senegal: जापान-सेनेगल का मैच ड्रॉ, ग्रुप-एच में नॉकआउट की लड़ाई हुई रोचक

By विनीत कुमार | Updated: June 24, 2018 22:31 IST

FIFA World Cup 2018: ग्रुप-एच में जापान और सेनेगल के बीच मैच का लाइव अपडेट...

Open in App

एकातेरिनबर्ग, 24 जून: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के ग्रुप-एच में जापान और सेनेगल के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में एक जीत उन्हें नॉकआउट में पहुंचा सकती थी। बहरहाल, इस ड्रॉ मुकाबले के बाद ग्रुप एच में नॉकआउट में पहुंचने की लड़ाई दिलचस्प हो चली है। इस ग्रुप में कोलंबिया और पोलैंड की भी टीमें है जिन्हें अपने पहले मैच में हार मिली थी।

कोलंबिया और पोलैंड को आज ही आपस में भिड़ना है और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। बहरहाल, जापान और सेनेगल के बीच बैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। सेनेगल की ओर से साडियो माने और मोउसा वैग ने एक-एक गोल दागे। वहीं, जापान की ओर से ताकाशी इनुई और कीसुके होंडा ने गोल किए।

Japan Vs Senegal Live update 

- समय खत्म। 2-2 से ड्रॉ रहा जापान और सेनेगल का मुकाबला।

- निर्धारित 90 मिनट का समय खत्म होने के बाद अब इंजुरी टाइम का खेल जारी। चार मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है और स्कोर अब भी 2-2 से बराबरी पर। दोनों टीमें निर्णायक बढ़त लेने की कोशिश में।

- 78वें मिनट में गोल....जापान ने एक बार फिर बराबरी कर ली है। कीसुके होंडा ने इस बार जापान के लिए गोल किया है।

- 71वें मिनट में सेनेगल ने दागा दूसरा गोल। मोउसा वैग ने किया ये गोल - 69वें मिनट में ताकाशी को येलो कार्ड। जापान के बॉक्स के ठीक बाहर उन्होंने फाउल किया और सेनेगल को फ्री किक मिला। हालांकि, जापान के लिए ये खतरनाक साबित नहीं हुआ।

- 64वें मिनट में जापान के लिए बेहद करीबी मामला। ताकाशी इनुई गेंद को लेकर सेनेगल के बॉक्स में बाएं ओर से दाखि हुए और अच्छ शॉट भी मारा। हालांकि, गेंद गोलपोस्ट के बाहरी हिस्से से टकराकर मैदान के बाहर चली गई।

- हाफ टाइम के बाद दोनों टीमें बेहद सतर्क होकर खेलती हुईं, 52 मिनट का खेल पूरा। स्कोर 1-1 से बराबरी पर।

- दूसरे हाफ का खेल शुरू...

- 45वें मिनट में सेनेगल को फ्री किक...बेहद करीबी अवसर लेकिन गोल नहीं हो सका। हाफ टाइम तक का खेल खत्म, जापान और सेनेगल अब भी 1-1 से बराबरी पर।

- 39वें मिनट में सेनेगल का जोरदारा अटैक, हालांकि जापानी गोलकीपर ने आगे की ओर डाइव मारते हुए खतरे को टाल दिया है।

- 34वें मिनट में जापान ने बराबरी कर ली है। ताकाशी इनुई ने दागा गोल। स्कोर 1-1 से बराबर।

- 30 मिनट का खेल खत्म, जापान के खिलाफ सेनेगल अब भी 1-0 से आगे। 

- 11वें मिनट में मैच का पहला गोल। सेनेगल ने हासिल की बढ़त। साडियो माने दिलाई सेनेगल को बढ़त। - शुरुआती 10 मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है।

- मैच शुरू, ऐसी है दोनों टीमें की लाइनअप  - रात 8.30 बजे शुरू होगा जापान और सेनेगल के बीच दिलचस्प मुकाबला

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

जापान

गोलकीपर्स: ईजी कावाशिमा (मेट्ज), मासाकी हिगासिगुची, कोसुके नाकामुरा

डिफेंडर्स: युटो नागाटोमो, टोमोआकी माकिनो, वाटरु एंडो, माया योशिदा, हिरोकी साकाई, गोटोकु साकाई, जेन शोजी, नाओमिचि यूएडा

मिडफील्डर्स: माकोटो हासेबे, किसुके होंडा, टाकाशी इनुई, शिंजी कागावा, होटारु यामागुची, जेनकी हारागुची, टाकाशी उसामी, गाकु शिबास्की, रयोटो ओशिमा

फॉर्वर्ड्स: शिंजी ओकाजाकी, यूया ओसाको, योसिनोरी मुटो

सेनेगल

गोलकीपर्स: खादिम डियाए, अब्दुल्लाए डियालो, अलफर्ड गोमिस

डिफेंडर्स: कारा बोद्जी, कालिडु कुलिबैली, मोउसा वैग, सालिओउ सिस, यूसुफ साबेली, लैमिने गासाम, अर्मंड ट्राओरे, सैलिफ साने

मिडफील्डर्स: पापे एलिउन, इडरिसा गुयेये, चिकोउ कुएट, चिक एनडोए

फॉर्वर्ड्स: साडिओ माने, डिआओ बाल्डे, इस्माइला सार, डियाफ्रा साखो, मोउसा कोनाटे, माम बिराम, डिओउफ, एमबाए नियांग

टॅग्स :फीफा विश्व कपजापान
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका