लाइव न्यूज़ :

FIFA World Cup: गोल्डन बूट की रेस में इंग्लैंड के कप्तान सबसे आगे, इस खिलाड़ी से मिल सकती है कड़ी टक्‍कर

By सुमित राय | Published: July 09, 2018 9:51 AM

FIFA World Cup 2018: फाइनल की ओर बढ़ रहे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के बीच गोल्डन बूट को लेकर टक्कर भी कड़ी हो गई हैं।

Open in App

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खत्म हो गए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम साफ हो गए हैं। अब सेमीफाइनल में पहला मैच फ्रांस और बेल्जियम के बीच 10 जुलाई को रात 11.30 से खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को रात 11.30 बजे से खेला जाएगा। फुटबॉल के इस महाकुंभ में सेमीफाइनल के साथ ही गोल्डन बूट की रेस में भी काफी रोमांच आया है। इस रेस में टॉप पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के दो खिलाड़ी हैं।

गोल्डन बूट की रेस में इंग्लैंड के कप्तान सबसे आगे

24 साल की उम्र में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैरी केन ने अपने प्रदर्शन के सभी को अपनी ओर आकर्षिक किया है, उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में कुल 6 गोल किए हैं और फीफा वर्ल्ड कप 2018 के गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। हैरी इस साल वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। हैरी केन ने कोलंबिया के खिलाफ एक गोल किया। इससे पहले उन्होंने पनामा के खिलाफ 3 गोल किए थे, वहीं उन्होंने ट्यूनीशिया के खिलाफ दो गोल दागे थे। इंग्लैंड की टीम को अपना अगला मैच दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ खेलना है।

 

दूसरे नंबर पर बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू

गोल्डन बूट की रेस में हैरी केन के बाद बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू है, जिन्होंने इस साल वर्ल्ड कप में 4 मैचों में कुल 4 गोल किए हैं। लुकाकू ने ट्यूनीशिया के खिलाफ दो गोल किए थे, जबकि इससे पहले उन्होंने अपने पहले मैच में पनामा के खिलाफ भी दो गोल किए थे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह फुटबॉलर गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है और हैरी केन को टक्कर दे रहा है। लुकाकू की टीम बेल्जियम का अगला मैच सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ है, जो 10 जुलाई को खेला जाएगा। (फीफा वर्ल्ड कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

डेनिस चेरीशेव के नाम चार गोल

गोल्डन बूट की रेस में रूस के खिलाफ डेनिस चेरीशेव का भी नाम है और वो इस रेस में 5 मैचों में 4 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन उनका यह आंकड़ा अब आगे नहीं बढ़ेगा, क्योंकि उनकी टीम फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी।

गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशगोल
हैरी केनइंग्लैंड6 गोल
रोमेलू लुकाकूबेल्जियम4 गोल
डेनिस चेरीशेवरूस4 गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डपुर्तगाल4 गोल
अर्तेम ज्यूबारूस3 गोल

विश्व कप में गोल्डन बूट के पिछले पांच विजेता

खिलाड़ीदेशसालगोल
जेम्स रोड्रिगेजकोलंबिया20146 गोल
थोमस म्युलरजर्मनी20105 गोल
मिरोस्लाव क्लोसेजर्मनी20065 गोल
रोनाल्डोब्राजील20028 गोल
दावोर सुकरक्रोएशिया19986 गोल

किसे दिया जाता है गोल्डन बूट

गोल्डन बूट देने की शुरुआत साल 1930 में फीफा वर्ल्ड कप के शुरुआत के साथ ही हुई थी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद गोल्डन बूट का खिताब उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागता है। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है कि सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या एक से ज्यादा रहने पर संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया था।

टॅग्स :गोल्डन बूट अवॉर्डफीफा विश्व कपहैरी केनरोमेलू लुकाकूक्रिस्टियानो रोनाल्डो
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSaudi Super Cup semifinals 2024: हार से आपा खोया!, सऊदी अरब में पहली बार लाल कार्ड, दो मैच से बाहर होंगे रोनाल्डो

अन्य खेलCopa del Rey 2023-24: 40 साल बाद जीता खिताब, 23वां कोपा डेल रे पर किया कब्जा, मालोर्का को 4-2 से हराया एथलेटिक बिलबाओ, 1984 के बाद अब...

अन्य खेलSaudi Pro League 2024: 72 घंटे में 2 हैट्रिक, अल नासर ने आभा को 8-0 से तोड़ा, रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 29 गोल के साथ पहले पायदान पर

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका

फुटबॉलAFC Women's Asia Cup 2022 से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम, शेष मैच हुए रद्द