World Cup: क्वॉर्टर फाइनल के लिए कोलंबिया इंग्लैंड की भिड़ंत आज, नजरें हैरी केन पर

By भाषा | Published: July 3, 2018 02:14 AM2018-07-03T02:14:29+5:302018-07-03T11:07:40+5:30

FIFA World Cup: कोलंबिया के खिलाफ मैच में सबकी नजरें इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन पर रहेंगी, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा गोल किए हैं।

FIFA World Cup 2018: Colombia Vs England Match Preview and Analysis | World Cup: क्वॉर्टर फाइनल के लिए कोलंबिया इंग्लैंड की भिड़ंत आज, नजरें हैरी केन पर

World Cup: क्वॉर्टर फाइनल के लिए कोलंबिया इंग्लैंड की भिड़ंत आज, नजरें हैरी केन पर

सेंट पीटर्सबर्ग, 3 जुलाई। इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में जब कोलंबिया के खिलाफ भिड़ेगी तो उसके लिए पेनल्टी शूट आउट में अपने खराब रिकॉर्ड को भुलाना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड को पिछले 12 बड़े टूर्नामेंट में से छह में पेनल्टी के कारण हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम इस दौरान सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रही जब उसने यूरो 1996 में स्पेन को हराया था।

टीम के मौजूदा कोच गैरेथ साउथगेट का करियर उसे पेनल्टी किक के लिए जाना जाता है तो वह आंद्रियास कोप्के हाथ में खेल गए और वेम्बले में सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस अनुभव से साउथगेट ने अपनी कोचिंग का तरीका तैयार किया और अब जब कोलंबिया के खिलाफ टीम को अंतिम 16 का मुकाबला खेलना है तो एक बार फिर पेनल्टी शूटआउट देखने को मिल सकता है। 

साउथगेट 1998 में ग्लेन होडल की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे जिनका माना था कि शूटआउट लाटरी की तरह होते हैं जिन्हें ट्रेनिंग में दोहराना नामुमकिन होता है और इसलिए इसका अभ्यास करने की जरूरत नहीं। इंग्लैंड की टीम को इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेन्टीना के खिलाफ शूटआउट में ही हार का सामना करना पड़ा। 

साउथगेट ने हालांकि अब पेनल्टी शूटआउट को अभ्यास का हिस्सा बना दिया है और उनके खिलाड़ी मार्च से इसका अभ्यास कर रहे हैं। कोच वीडियो विश्लेषकों की भी सेवाएं ले रहे हैं जिसके कि पता चल सके कि उनके सबसे विश्सनीय खिलाड़ी कौन हैं। 

इंग्लैंड के गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड ने मैचों के दौरान 30 पेनल्टी में से पांच बचाई हैं। उनके साथी गोलकीपरों जैक बटलैंड ने 25 में से चार जबकि निक पोपे ने 13 में से तीन पेनल्टी किक बचाई हैं। बेल्जियम के थिबोट कोरटोइस ने कहा है पिकफोर्ड 1.85 मीटर की लंबाई के कारण अच्छी स्थिति में नहीं हैं लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना की लंबाई उनसे भी कम 1.83 मीटर है। (फीफा वर्ल्ड कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

इंग्लैंड की टीम ओस्पीना के रिकॉर्ड से खुश होगी जो अपने 38 प्रयासों में सिर्फ तीन पेनल्टी रोक पाए हैं, जबकि पिछले 15 प्रयास में एक को ही नाकाम कर पाए। उन्होंने दो साल पहले मिगुएल ट्रोको के प्रयास को अपने पैर से रोककर कोलंबिया को पेरू के खिलाफ कोपा अमेरिका में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

पनामा के खिलाफ कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी पर दो गोल किए और अगर मैच पेनल्टी शूटआउट में खिंचा तो निश्चित तौर पर वह पांच प्रयास में से एक को लेने आएंगे। इसके अलावा मार्कस रशफोर्ड और डेले अली को मौका मिल सकता है जबकि जेमी वार्डी भी एक विकल्प होंगे। जोर्डन हेंडरसन, किरान ट्रिपियेर और काइल वाल्कर भी साउथगेट की सूची में शामिल होंगे।

कोलंबिया के खिलाफ इस मैच में सबकी नजरें इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन पर रहेंगी, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा गोल किए हैं। हैरी केन के नाम 2 मैचों में कुल 5 गोल हैं, जबकि उनके बाद बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू हैं, जिन्होंने अब तक 4 गोल किए हैं।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Colombia Vs England Match Preview and Analysis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे