लुसाने: विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था फीफाकोरोना वायरस के कारण वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे सदस्य फुटबाल संघों की मदद के लिये 15 करोड़ डॉलर देगा। फीफा ने कहा कि 2019 और 2020 के लिये सभी परिचालन कोष अगले कुछ दिनों में 211 सदस्य संघों में वितरित कर दिया जाएगा।
यह कोविड-19 महामारी से प्रभावित फुटबाल समुदाय की मदद के लिये राहत योजना के तहत पहला कदम होगा। ’’ फीफा ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रीय संघ को 500,000 डालर मिलेंगे। पिछले महीने फीफा ने फुटबॉल सहायता कोष गठित करने की घोषणा की थी लेकिन इसके बाद उसने इस बारे में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी थी।
कोरोना की वजह से नंवबर में भारत में प्रस्तावित फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 लाख को पार कर गई है और 1.97 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।