फेसबुक का बड़ा कदम, भारत में ला लीगा के प्रसारण अधिकार खरीदे, टीवी पर नहीं दिखेगा कोई मैच

By विनीत कुमार | Updated: August 15, 2018 11:52 IST2018-08-15T11:51:19+5:302018-08-15T11:52:40+5:30

फेसबुक ला लीग के सभी 380 मैचों का मुफ्त प्रसारण अपने यूजर्स के लिए भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों में करेगा।

facebook first live streaming deal in indian subcontinent buys exclusive rights of la liga | फेसबुक का बड़ा कदम, भारत में ला लीगा के प्रसारण अधिकार खरीदे, टीवी पर नहीं दिखेगा कोई मैच

फेसबुक करेगा ला लीगा मैचों का प्रसारण

नई दिल्ली, 15 अगस्त: रियाल मेड्रिड, बार्सिलोना और दूसरे ला लीगा क्लबों के मैच भारत में अब फैंस टीवी पर नहीं बल्कि केवल फेसबुक पर देख सकेंगे। सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी ने भारतीय उपमहाद्वीप में स्पेनिश ला लीगा के प्रसारण अधिकार तीन साल के लिए खरीद लिये हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के लिए फेसबुक का ये पहला लाइव-स्ट्रीमिंग करार है। फेसबुक ने ये डील 175 करोड़ में की है।

कंपनी के एक सूत्र ने बताया, 'अगले तीन सीजन के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में ला लीगा मैचों के लिए फेसबुक आधिकारिक प्रसारणकर्ता होगा। यह डील केवल फेसबुक के साथ है और हमने किसी दूसरे ब्रॉडकास्टर के साथ साझेदारी नहीं की है।'

इससे पहले ला लीगा मैचों के भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण करने का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के साथ था। सोनी ने इसे 2014 में 225 करोड़ डॉलर में खरीदा था। फेसबुक शुक्रवार से इन मैचों का प्रसारण शुरू करेगा। ऐसे में करीब 34 करोड़ यूजर इसे मुफ्त में देख सकेंगे। भारत में 27 करोड़ लोग मुफ्त में ला लीगा के मैच देख सकेंगे।

भारत में फेसबुक का ये कदम बड़ा माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर यहां टीवी पर लोग खेलों का आनंद लेते हैं। ऐसे में खेलों के देखने की आदत में यह कदम बड़ा बदलाव ला सकता है और फेसबुत निश्चित तौर पर ला लीगा से आगे जाने की कोशिश करेगा। अमेरिका में पहले ही फेसबुक मेजर लीग बेसबॉल का फ्री में प्रसारण करता है।

हालांकि, फेसबुक ने ऐसे आरोपों से इंकार किया है उसकी कोशिश पारंपरिक तौर पर खेल देखने की आदत को बदलने का है। वैसे, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा मैचों के प्रसारण अधिकार खरीदने का चलन हाल के वर्षों में काफी तेजी से शुरू हुआ है। हाल में अमेजन ने भी अगले साल के इंग्लिश प्रीमियर लीग के 20 मैचों के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं।

फेसबुक ने बहरहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मैच उसके फेसबुक वाच वीडियो ऐप का हिस्सा हैं या नहीं। फेसबुक जल्द ही ये ऐप भारत में लॉन्च करने जा रहा है। ला लीगा डील के तहत फेसबुक सभी 380 मैचों का मुफ्त प्रसारण अपने यूजर्स के लिए भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों में करेगा।

एक सूत्र के अनुसार इस साल से कोई भी यूजर फेसबुक पर लॉग इन करने के बाद ला लीगा के आधिकारिक पेज या फिर उक्त क्लब जैसे बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड आदि के पेज पर जाकर लाइव मैच देख सकेगा। 

Web Title: facebook first live streaming deal in indian subcontinent buys exclusive rights of la liga

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे