इंग्लिश प्रीमियर लीग: आर्सेनल ने चेल्सी की उम्मीदों पर फेरा पानी, मैच ड्रॉ

By IANS | Updated: January 4, 2018 15:07 IST2018-01-04T15:06:17+5:302018-01-04T15:07:36+5:30

इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल ने चेल्सी को ड्रॉ पर रोकते हुए उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

english premier league: Arsenal vs Chelsea | इंग्लिश प्रीमियर लीग: आर्सेनल ने चेल्सी की उम्मीदों पर फेरा पानी, मैच ड्रॉ

इंग्लिश प्रीमियर लीग: आर्सेनल ने चेल्सी की उम्मीदों पर फेरा पानी, मैच ड्रॉ

इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल ने चेल्सी को ड्रॉ पर रोकते हुए उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच 2-2 से ड्रॉ रहे मैच के कारण चेल्सी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने से चूक गया। 

इस मैच में पहला हाफ दोनों टीमों के बीच गोलरहित रहा। इसके बाद, दूसरे हाफ में जैक विल्शेरे ने 63वें मिनट में गोल कर आर्सेनल का खाता खोला। ईडन हजार्डे ने 67वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर चेल्सी का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 

मार्कोस आलोंसो ने 84वें मिनट में गोल कर चेल्सी को 2-1 से आगे किया और क्लब की जीत लगभग पक्की की। हालांकि, चेल्सी की उम्मीदों पर आर्सेनल ने पानी फेर ही दिया। 

अतिरिक्त समय में हेक्टर बेलेरिन (92वें मिनट) ने गोल कर आर्सेनल का स्कोर चेल्सी के खिलाफ 2-2 से बराबर कर दिया और इस कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

Web Title: english premier league: Arsenal vs Chelsea

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे