लंदन, 22 नवंबर: आइवरी कोस्ट और चेल्सी के महान फुटबॉलर दिदियेर ड्रोग्बा ने 20 साल के सुनहरे कैरियर के बाद बुधवार को खेल को अलविदा कह दिया।
ड्रोग्बा ने चेल्सी के लिये 381 मैचों में 164 गोल किये और इस क्लब के साथ चार प्रीमियर लीग खिताब, चार एफए कप और 2012 चैंपियंस लीग जीते। उन्होंने आइवरी कोस्ट के लिए सर्वाधिक 65 गोल किये।