जानें कौन हैं भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच इगोर, अपनी कोचिंग में क्रोएशियाई टीम को वर्ल्ड कप के लिए करा चुके हैं क्वालिफाई

By सुमित राय | Published: May 15, 2019 01:27 PM2019-05-15T13:27:07+5:302019-05-15T14:26:54+5:30

क्रोएशिया की विश्व कप टीम के पूर्व मैनेजर इगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इगोर ने अपनी कोचिंग में क्रोएशिया टीम को 2014 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

Croatia legend Igor Stimac appointed new coach of Indian men’s Football team | जानें कौन हैं भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच इगोर, अपनी कोचिंग में क्रोएशियाई टीम को वर्ल्ड कप के लिए करा चुके हैं क्वालिफाई

स्टिमाक ने 1990 से 2002 तक क्रोएिशया की तरफ से 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

Highlightsइगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।51 वर्षीय स्टिमाक विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशियाई टीम के सदस्य थे।कोच के रूप में वह 2012 से 2013 तक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे।

क्रोएशिया की विश्व कप टीम के सदस्य और पूर्व मैनेजर इगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने स्टिमैक को 2 साल के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी है। 51 वर्षीय स्टिमाक विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशियाई टीम के सदस्य थे और 14 साल तक बतौर मैनेजर काम किया है। इसके अलावा साल 2012 से 2014 के बीच क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

युगोस्लाविया के छोटे से शहर मेटकोविच में जन्में स्टिमाक ने 1990 से 2002 तक क्रोएिशया की तरफ से 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने यूरो कप 1996 और 1998 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इससे पहले उन्होंने युगोस्लाविया अंडर-20 टीम की तरफ से 14 मैच खेले थे। क्लब फुटबॉल की बात करें तो उन्होंने 1985 से 2002 तक 322 मैच खेले।

क्रोएशियाई टीम हादुक स्पिल्ट के अलावा वह स्पेन के काडिज और इंग्लैंड में डर्बी काउंटी और वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से खेल चुके हैं। कोच के रूप में वह 2012 से 2014 तक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे।

इगोर स्टिमाक ने क्रोएशिया टीम को 2014 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह विभिन्न क्लबों के कोच भी रहे जिसमें क्रोएशिया और ईरान के क्लब शामिल हैं।

Web Title: Croatia legend Igor Stimac appointed new coach of Indian men’s Football team

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे