मैड्रिड, 27 जुलाई: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन में कर चोरी के मामले में 1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डालर, 1.5 अरब रुपये) का भुगतान कर मामले को सुलझा लिया है।
रोनाल्डो के अभियोजक ने कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और कर अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की सजा से भी बच जाऐंगे।
रोनाल्डो पर स्पेन में करीब 5.7 मिलियन (39 करोड़ रुपये) की टैक्स चोरी का आरोप था और उन्हें इसके लिए दो साल की सजा सुनाई गई थी और 3.7 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया था।
स्पेन में दो साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पहली बार के अपराधियों को आम तौर पर सजा नहीं दी जाती।
इस मामले में रोनाल्डो पिछले साल जुलाई में अदालत के समक्ष पेश भी हुए थे। स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर कर अदा करने में हेराफेरी का आरोप लगाया था।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।