Coronavirus: यूरोप में फुटबॉल सत्र खत्म करने वाला पहला देश बना नीदरलैंड, कोई भी टीम नहीं बन सकी चैंपियन

By भाषा | Updated: April 25, 2020 15:46 IST2020-04-25T15:46:24+5:302020-04-25T15:46:24+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शीर्ष लीग को खत्म करने वाला नीदरलैंड पहला यूरोपीय देश बन गया है...

COVID-19 forces Netherlands to end football season early | Coronavirus: यूरोप में फुटबॉल सत्र खत्म करने वाला पहला देश बना नीदरलैंड, कोई भी टीम नहीं बन सकी चैंपियन

Coronavirus: यूरोप में फुटबॉल सत्र खत्म करने वाला पहला देश बना नीदरलैंड, कोई भी टीम नहीं बन सकी चैंपियन

नीदरलैंड फुटबॉल महासंघ (केएनवीबी) ने कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 इरेडिविसी (शीर्ष घरेलू लीग) सत्र को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया, जिससे कोई भी टीम चैम्पियन नहीं बन सकी।

इस घरेलू सत्र में अभी नौ दौर के मैच बाकी थे और किसी भी टीम को इसका विजेता घोषित नहीं किया गया। एजेक्स और एज अलक्मार की टीम बराबर अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर थी।

केएनवीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, सरकार द्वारा उठाए गए कदमो(बड़े पैमाने पर भींड पर प्रतिबंध) को देखते हुए, 2019-20 सत्र को पूरा करना असंभव हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य हमेशा पहले आता है। कोरोना वायरस सिर्फ फुटबाल के लिए समस्या नहीं है इससे सभी प्रभावित है।’’

Web Title: COVID-19 forces Netherlands to end football season early

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे