कोरोना के बावजूद ब्राजील में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं राष्ट्रपति बोलसोनारो, कहा, 'फुटबॉलर संक्रमित भी हुए तो उनके मरने की संभावना कम'

By भाषा | Published: May 1, 2020 01:15 PM2020-05-01T13:15:07+5:302020-05-01T13:15:07+5:30

Brazil football: ब्राजील में कोरोना से अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन राष्ट्रपति बोलसोनारो चाहते हैं कि देश में जल्द ही हो फुटबॉल की वापसी

Brazil president Jair Bolsonaro wants football to return amid coronavirus pandemic | कोरोना के बावजूद ब्राजील में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं राष्ट्रपति बोलसोनारो, कहा, 'फुटबॉलर संक्रमित भी हुए तो उनके मरने की संभावना कम'

कोरोना के बावजूद ब्राजील में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं राष्ट्रपति बोलसोनारो

Highlightsब्राजीली राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा, 'फुटबॉलर अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनके मरने की संभावना बहुत कम'ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 6 हजार से ज्यादा की मौत

साओ पाउलो: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो देश में कोरोना वायरस के कई मामलों के बावजूद फुटबॉल प्रतियोगिताओं की वापसी चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों की अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण कोविड-19 से मरने की संभावना बहुत कम है। बोलसोनारो अब भी दुनिया के उन कुछेक नेताओं में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के जोखिम को बहुत अधिक मानकर नहीं चल रहे हैं और इसे एक ‘फ्लू’ के रूप में देख रहे हैं।

ब्राजील में 15 मार्च से ही सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित हैं। ब्राजीली चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि लैटिन अमेरिकी देशों में ब्राजील कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। ब्राजील में इस वायरस से अब तक 5900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बोलसोनारो ने रेडियो गुइबा को दिये गये साक्षात्कार में कहा, ‘‘फुटबॉल से जुड़े बहुत से लोग इस खेल की वापसी चाहते हैं क्योंकि क्लबों पर भी बेरोजगारी खतरा मंडराने लगा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉलर अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनके मरने की संभावना बहुत कम है। ऐसा उनकी शारीरिक फिटनेस के कारण है क्योंकि वे खिलाड़ी हैं। फुटबॉल को शुरू करने का फैसला मेरा नहीं होगा लेकिन हम मदद कर सकते हैं।’’ 

Web Title: Brazil president Jair Bolsonaro wants football to return amid coronavirus pandemic

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे