आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर 14वीं बार एफए कप जीता
By भाषा | Updated: August 2, 2020 16:44 IST2020-08-02T16:42:16+5:302020-08-02T16:44:02+5:30
Arsenal wins FA Cup: ओबामेयांग के दो गोलों की मदद से आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी में को 2-1 से हराकर 14वीं बार खिताब पर कब्जा जमा लिया

आर्सेनल ने चेल्सी को हराकर जीता एफए कप का खिताब (Twitter/FA)
लंदन: पियरे एमेरिक ओबामेयांग के दो गोल की बदौलत आर्सेनल ने शनिवार को चेल्सी को 2-1 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों के कारण विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए प्रिंस विलियम वेम्बले स्टेडियम में मौजूद नहीं थे।
दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता का यह 139वां फाइनल था। रिकॉर्ड में सुधार करने वाला 14वां एफए कप खिताब जीतने के बाद आर्सेनल को यूरोपा लीग में जगह मिलेगी जिसमें टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में आठवें स्थान पर रहने के कारण जगह बनाने में नाकाम रही थी।
Trophy l̶i̶f̶t̶... DROP 🤣#HeadsUpFACupFinal@Aubameyang7pic.twitter.com/zu3GOQSXlq
— The Emirates FA Cup (@EmiratesFACup) August 1, 2020
Introducing your 2019-20 #EmiratesFACup champions...
— The Emirates FA Cup (@EmiratesFACup) August 1, 2020
🔴 @Arsenal 🔴 pic.twitter.com/XjjILvijYO
चेल्सी को क्रिस्टियन पुलिसिच ने पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन ओबामेयांग ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर आर्सेनल को बराबरी दिला दी। ओबामेयांग ने दूसरे हाफ में एक और गोल दागकर आर्सेनल की जीत सुनिश्चित की।
फाइनल से पहले आर्सेनल के बॉस माइकल अरटेटा ने उम्मीद जताई थी कि सफलता का स्वाद ओबामेयांग को नया लंबा दीर्घकालिक करार करने के लिए उत्साहित करेगा, जिनका क्लब के साथ केवल एक साल का करार ही बाकी है।