लाइव न्यूज़ :

इस सर्दी घर पर बनाएं ये व्यंजन और ठंड से करें अपना बचाव

By मेघना वर्मा | Updated: January 3, 2018 12:11 IST

कड़ाके की ठंड में सिर्फ गर्म कपड़े ही नहीं अपने खान-पान में भी कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमें अन्दर से गर्म रखे।

Open in App

कड़ाके की ठंड में अक्सर हम  गर्म कपड़े पहनकर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अंदर से भी गर्म और फिट रहें। सर्दियों में हमें सिर्फ गर्म कपड़े ही नहीं, अपने खान-पान में भी कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमें अन्दर से गर्म रखे। यहां हम कुछ ऐसे ही व्यंजनों और नुस्खों की बात कर रहे हैं जो आपको स्वाद के साथ गर्माहट भी देंगे।  

बाजरे की रोटी से मिलेगी गर्माहट और प्रोटीन

ठंड में सादी रोटी कि जगह रोजाना के खाने में बाजरे की रोटी को शामिल कर सकते हैं। स्वाद के साथ इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन-बी की भरपूर मात्रा होती है। ग्रामीण इलाकों के साथ शहर में भी बाजरे का इस्तेमाल निरंतर बढ़ता जा रहा है। हाथ से बनाई जाने वाली बाजरे की रोटी का स्वाद एकदम अलग होता है।

ऐसे बनाएं बाजरे की रोटी

चार लोगों के लिए सामग्री- 

एक कप बारीक पिसा हुआ बाजरे का आटाथोड़ा सा लो फैट मक्खन(रोटी में ऊपर से लगाने के लिए) 

बनाने का तरीका

बाजरे के आटे को थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर आटा गूंद लें।बाजरे का आटा दरदरा होता है इसलिए इसकी रोटियां बेलन से नहीं बनाई जा सकती।आटे को गूंथ कर उनके लोई बनाएं और हाथ में थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर इन्हें रोटी का आकार दें।गर्म तवे पर सेकें और मक्खन लगाकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

गाजर-मेथी की सब्जी

मेथी का साग भी शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। गाजर-मेथी की सब्जी इस मौसम में फायदेमंद साबित होती है।

सामग्री

आधा किलो गाजरमेथी के दो गड्डेतड़के के लिए, तेल और मेथी के दानेनमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

कढ़ाई में तेल गर्म करें और मेथी के दाने के साथ बारीक कटी गाजर और मेथी का साग डालें। कुछ देर ढककर इन्हें पकाएं।जब सब्जियां सॉफ्ट हो जाएं तो ढक्कन हटाकर इसमें नमक मिलाएं और इन्हें अच्छी तरह से भूनें।रोटी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

अदरक और शहद का रस

ठंड में अदरक का कोई भी रूप बहुत फायदेमंद रहता है। इसे शहद के साथ खाने से इम्युनिटी को मजबूती मिलती है।

बनाने की विधि

चार चम्मच अदरक के रस में दो चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू का रस मिलकर उसे गुनगुने पानी के साथ पीने से तुरंत राहत मिलती है। सिर्फ यही नहीं पेट की परेशानी, जोड़ों और गठिया के दर्द के साथ ये कफ और कैंसर जैसे रोगों को भी दूर रखता है। 

 

फिश फ्राई रखेगा सर्दियों से दूर

अगर आप मांसाहारी हैं तो सर्दियों में मछली खाना एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसमें ओमेगा थ्री और फैटी एसिड होता है जो ठंड में हमें अंदर से गर्मी देता है। फिश से वैसे तो बहुत से व्यंजन बनाए जा सकते हैं लेकिन यहां कम समय में फिश को जल्दी बनाने का तरीका बताया जा रहा है।

सामग्री

दो रोहू मछलीलहसुन-अदरक का पेस्टलाल मिर्च पाउडरहल्दीनमक स्वादानुसारफ्राई करने के लिए तेल

बनाने की विधि

मछली को काटकर उस पर लहसुन-अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर लगाकर छोड़ दें।तीस मिनट बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल लेकर मछली को शैलो फ्राई कर लें। दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तलें और गरमा-गर्म रोटी के साथ सर्व करें।

टॅग्स :सर्दियों का खानासर्दीशीतकालीन सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यसर्दी के मौसम को मानसिक स्वास्थ्य के लिए चुनौती न बनाएं, 4 तरीका अपनाकर आनंद लें?

भारतVIDEO: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, जमकर हुई बर्फबारी, देखें वायरल वीडियो

भारतWeather Updates: दिल्ली में साफ रहेगा आज मौसम, बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी; IMD ने किया अलर्ट

भारतWeather Today: भारत में बदल रहा मौसम, दिल्ली में हल्की बारिश तो उत्तर में बर्फबारी; IMD ने किया अलर्ट

भारतDelhi Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश से बदला मौसम, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड