घर पर ही आसानी से बनाएं स्वादिष्ट आम का अचार, इन बातों का रखें खास ध्यान
By मेघना वर्मा | Updated: April 7, 2018 12:01 IST2018-04-07T12:01:08+5:302018-04-07T12:01:08+5:30
आम का आचार कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन आम के सूखे आचार की खासियत ये है कि कम तेल में भी ये साल भर खराब नहीं होता और आराम से खाया जा सकता है।

घर पर ही आसानी से बनाएं स्वादिष्ट आम का अचार, इन बातों का रखें खास ध्यान
घर की छत पर अचार की बरनियां, आंगन में फैला कच्चा आम और ढेर सारी यादें। पुराने समय में घर पर आम का आचार बनाना किसी महोत्सव से कम नहीं होता था। आज के बिजी शेड्यूल के चक्कर में लोग ना सिर्फ अचार का स्वाद भूल चुके हैं बल्कि अब उन बर्नियों की जगह बाजरू अचार के जारों ने ले ली है। हालांकि आज भी भारत के बहुत से हिस्सों में आचार के बिना खाना पूरा नहीं माना जाता। तीखी हरी मिर्च का आचार, आम का आचार, जो मेथी और इलायची के स्वाद से तैयार किया जाता था। हल्के पीले रंग की फूलगोभी का आचार, लाल-लाल गाजर और सफेद मूली का खट्टा आचार रोटी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता था।
आज हम आपको घर पर आसानी से बनाये जाने वाले और सबसे पसंदीदा आम के आचार की सिंपल रेसेपी बताने जा रहे हैं। इसका इस्तेमाल करके आप आज के व्यस्त समय में भी घर पर बने आम के आचार का स्वाद खा सकते हैं। साथ ही हम यहां कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें किसी भी अचार को बनाते समय ध्यान दिया जाए तो आचार और भी टेस्टी बनता है साथ ही ख़राब नहीं होता।
आम का आचार बनाने की विधि
आम का सूखा आचार बेहद स्वदिष्ट होता है। खासकर उत्तर प्रदेश में तो इसे बहुत पसंद किया जाता है। वैसे तो आम का आचार कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन आम के सूखे आचार की खासियत ये है कि कम तेल में भी ये साल भर खराब नहीं होता और आराम से खाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: शाम के स्नैक्स में बनाइये मैगी से बने टेस्टी पकौड़े
जरूरी सामग्री
कच्चे आम - 7-8 (1 किग्रा।)
नमक - 4 छोटे चम्मच (ऊपर तक भरे हुये)
हल्दी पाउडर - 2 छोटी चम्मच
बाद में डाले जाने वाले मसाले
नमक - 2 छोटी चम्मच
मैथी - 4 टेबल स्पून
सोंफ - 4 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये
पीली सरसों - 4 टेबल स्पून
अजवायन - 2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च - 2 छोटी चम्मच
हींग - आधा छोटी चम्मच
सरसो का तेल - 1/2 कप (100 मि.ली।)
बनाने की विधि
1. आम को 10-12 घंटों के लिए पानी में भिगो दें। फिर इन्हें पानी से निकाल कर अच्छे से सुखा लें।
2. आम के डंठ्ठल को काट कर अलग कर दें। अब आम के गूदे को लंबी-लंबी फांकों में काट लें।
3. आम की फांकों में नमक और हल्दी मिला कर इन्हें किसी कंटेनर में डाल दें ताकि ये गल कर जाएं।
4. दिन में एक बार इन्हें चम्मच से हिला दें। 7 दिन में आम की फांकों गल कर तैयार हो जाएंगी और इनसे खट्टा पानी भी निकल जाएगा।
ये भी पढ़ें: स्ट्रीट फूड स्पेशल: बस 40 मिनट में घर पर बनाइये टेस्टी और हेल्दी पाव-भाजी
5. अब फांकों को कंटेनर से निकाल लें और पानी को उसी में रहने दें।
6. आम की फांकों को थाली में रखकर 1 दिन की धूप लगवा कर सुखा लें।
7. इससे ये थोडी सिकुडी और सांवली हो जाती हैं। अब बारी है इनके लिए मसाला तैयार करने की।
8. मेथी, सौंफ, पीली सरसों और अजवायन को साफ करके दरदरा पीस लें।
9. एक स्टील के बर्तन में तेल डाल कर गरम कर लें और फिर गैस बंद कर दें।
10. तेल को हल्का ठंडा करके उसमें सबसे पहले हींग फिर हल्दी और फिर सारे मसाले डाल कर मिला लें।
11. नमक डालें और आम की फांकों का खट्टा पानी मिला कर आम की फांकों को भी इस मसाले वाले तेल में डाल लें।
12. इन सबको तब तक मिलाएं जब तक सारे मसाले आम की फांकों पर अच्छे से ना लिपट जाएं।
13. आम का सूखा आचार तैयार है। इसे साफ और सूखे कंटेनर में भर लें।
14. इसे निकालने के लिए हमेशा साफ व सूखे चम्मच का ही प्रयोग करें।
15. ये आचार कम तेल में भी साल भर खराब नहीं होगा ,कभी कभार इसे धूप में भी रख लें।
आचार बनाते समय इन बातों का खास रखें ध्यान
1. आचार डालने के लिए मिट्टी की बर्नी का इस्तेमाल करें।
2. ध्यान रहे, हमेशा ताज़ा मौसमी सब्जियों और फलों का ही आचार डालें।
3. ऐसा करने से आचार कुरकुरा रहेगा। नमक कंजूसी से न डालें।
4. आपको नमक की मदद से सब्जियों से पानी निकालना है और आचार को लंबे समय तक बनाए रखना है।
5. आचार डालते समय फ्लेवर्ड सिरके का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके आचार को नया स्वाद मिलेगा।
6. आचार के डिब्बे का ऊपरी हिस्सा पहले कपड़े से साफ करें, इसके बाद इस पर ढक्कन लगाएं।


