लाइव न्यूज़ :

बारिश के मौसम में ये 7 नाश्ते आपको पिज्जा, बर्गर सब भुला देंगे

By मेघना वर्मा | Updated: July 25, 2018 12:57 IST

मूंगफली को वैसे तो ठंड के दिनों में फोड़ कर खाया जाता है लेकिन बारिश के दिनों में भी आप इसे अपने घर में भी बना सकते हैं।

Open in App

मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में घर पर बारिश देखते हुए परिवार के साथ गर्मा-गर्म नाश्ता मिल जाए तो क्या कहना। आप लाख पिज्जा-बर्गर खा लें मगर बारिश के मौसम में कुछ पारम्परिक नाश्ते ऐसे भी हैं जिन्हें खाने का अपना अलग ही मजा होता है आज हम आपको ऐसे ही कुछ नाश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें इस मॉनसून आप घर में बना कर खा सकते हैं। 

1. मसाला चाय

चाय हर महफिल की जान होती है। कहीं गए तो चाय, कहीं से आए तो चाय। चाय पसंद करने वालों के लिए चाय से अच्छी और कोई चीज नहीं। वैसे ही मानसून के मौसम में चाय से अच्छा कुछ नहीं। बारिश में भीग के आए हों या बारिश का मजा घर के अंदर ही ले रहे हों आपको चाय हमेशा ही पसंद आएगी। ये ना सिर्फ आपके स्वाद को बढ़ाएगी बल्कि सर्दी-जुकाम से भी बचाएगी। 

2. मानसून में पकौड़ों का साथ

बारिश का मजा बिना पकौड़ों के इमैजिन भी नहीं किया जा सकता। इस मानसून आप भी बारिश का मजा पकौड़ों के साथ जरूर उठाएं। आप अपने लिए घर पर आसानी से आलू के, प्याज के, गोभी के, बैंगन के और मिर्च के पकौड़े बना सकते हैं। इसे गर्मा-गर्म चाय के साथ या तीखी हरी चटनी के साथ भी खा सकते हैं। 

3. भुना भुट्टा

बारिश में पार्टनर के साथ बाइक ड्राइव पर निकलें हो तो रास्ते में लगे भुट्टे के ठेले से भुट्टा जरूर खाएं। भुट्टे के मीठे स्वाद पर नींबू का चटकारा और काले नमक के साथ लाल मिर्च का जब चटखा लगेगा तो बारिश का असली मजा आ जाएगा। भुना भुट्टा आपको किसी भी जंक फूड का क्रेविंग को भी कम करेगा और बेहतरीन स्वाद देगा। 

4. चटपटे समोसे

ऑफिस पार्टी हो या घर की पार्टी, कभी कुछ ऐसे ही खाने का मन करें या जोरों की भूख लगी हो तो जो चीज सबसे पहले दिमाग में खाने की आती है वो है समोसा। बारिश के मौसम में भी समोसा आपको बेहतरीन नाश्ते का ऑप्शन देता है। चाय के साथ या चटनी के साथ आप इसे किसी के साथ भी खाएं ये हमेशा ही आपको बेहतरीन स्वाद का अनुभव देगा। 

5. चटपटी मूंगफली

मूंगफली को वैसे तो ठंड के दिनों में फोड़ कर खाया जाता है लेकिन बारिश के दिनों में भी आप इसे अपने घर में भी बना सकते हैं। इसके लिए कच्ची मूंगफली को रिफाइंड में तल लें। उसके बाद उसके ऊपर से चटपटे चाट मसाले और मिर्च लगा कर इसे तैयार कर लें। इसे आप बारिश के समय खा चाय के साथ या बस यूं ही का सकते हैं। 

6. तंदूरी चिकन

अगर आप चिकन खाते हैं तो बारिश के समय में तंदूरी चिकन से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। मसालों में भुने चिकन और उसपर पड़ें प्याज के लच्छों के साथ नींबू का खट्टापन आपके बारिश के मजे को दो गुना कर देगा। 

7. मोमोज

मोमोज, आजकल हर व्यक्ति को मोमोज पसंद होते हैं। मोमो फ्राइड हों या स्टीम्ड बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। और बारिश में चटपटी लाल चटनी और मेयो के साथ मोमो खाना, इस सुहाने मौसम को और भी रोमांटिक बना देता है।

टॅग्स :हेल्थी फूडमानसून
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

भारतविकसित होते भारत को अस्त-व्यस्त करती बाढ़

भारतJ&K में 125 वर्षों में छठा सबसे ज़्यादा बारिश वाला रहा अगस्त, 73% अधिक बारिश हुई, लद्दाख में सामान्य से 930% अधिक बारिश हुई

भारतManimahesh Yatra 2025: 16 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों को किया गया रेस्क्यू, हिमाचल में कुदरत के कहर के बावजूद मणिमहेश यात्रा पर संपन्न

भारतWeather Alert Today: दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान; IMD ने दी चेतावनी

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड