लाइव न्यूज़ :

5 सुपर फूड जो देंगे आपको इंस्टेंट एनर्जी

By मेघना वर्मा | Updated: February 20, 2018 10:27 IST

खाने की इन चीजों को बनाने में मेहनत ना के बराबर करनी होगी और ये आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में भी सफल होंगी। 

Open in App

आज की लाइफ स्टाइल की बात करें तो ऑफिस और घर के काम को मैनेज करने की भाग-दौड़ के बीच पूरा दिन कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि दिन के 24 घंटे भी हमारे काम के लिए कम हैं। काम के बीच अक्सर ऐसा होता है कि ना हम भरपूर नींद ले पाते हैं और ना ही आराम कर पाते हैं। ऐसे में हमारे शरीर को उतनी एनर्जी नहीं मिल पाती जितने की हमें जरूरत होती है। और पूरा दिन की थकान के बाद आप अपने लिए कुछ अच्छा और पौष्टिक बना सकें यह भी कई बार संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आपको जो समझ में आता है जल्दी जल्दी में बना लेते हैं। लेकिन आज हम आपको खाने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें बनाने के लिए मेहनत ना के बराबर करनी होगी और ये आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में भी सफल होंगे। 

1. फ्रूट्स

इंस्टेंट एनर्जी के लिए सबसे कारगर साबित होता है विटामिन सी, इसीलिए विटामिन सी से भरपूर फ्रूट जैसे संतरा, अंगूर, निम्बू खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलेगी। अपने काम के बीच या खाने के साथ आप इन फ्रूट्स या एनर्जी फूड का सेवन कर सकते हैं। ये ना सिर्फ आपके खाने का टेस्ट बढ़ाएंगे बल्कि दिन भार आपको भरपूर उर्जा देंगे।

2. ग्रीन टी

चाय या कॉफी दोनों में ही ज्यादा मात्रा में कैफीन होता है जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है लेकिन ग्रीन टी में इसकी मात्रा बहुत कम होती है यही कारण है कि ये आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है। साथ ही ग्रीन टी में एंटीओक्सीडेंट भी होता है। ऑफिस और काम के बीच में चाय कॉफी की जगह ग्रीन टी लेना सेहत के लिए भी बहुत लाभप्रद होता है।  

3. चीज

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चीज आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में सबसे सक्षम होता है। चीज में मौजूद प्रोटीन आपके दिमाग को जगाए रखने में मददगार होता है। इसके थोड़ी सी मात्रा भी आपके शरीर में भुत सी एनर्जी पैदा कर देती है। तो आप ऑफिस और घर में कभी भी इसका छोटी मात्रा में सेवन कर सकते हैं। ध्यान रहे इसमें वसा की भी भरपूर मात्र रहती है इसलिए इसका ज्यादा सेवन ना करें वरना आपके वजन पर भी फर्क पड़ता है। 

4. अखरोट

वैसे तो सभी ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए लाब्कारी होते हैं लेकिन अखरोट एक ऐसा सुपर फूड है जो आपके दिमाग की स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ आपको इंस्टेंट एनर्जी भी देता है। इसमें पाया जाने वाला ओमेगा 3 और फैटी एसिड्स की वजह से ये आप के दिमाग को शार्प बनाता है और आपके शरीर को भरपूर उर्जा देता है। 

5. डार्क चॉकलेट

ये एक ऐसा फूड है जिसके लिए शायद कोई भी मना नहीं करता बच्चे हों या व्यस्क हर किसी को चॉकलेट पसंद होती है। ध्यान रखने वाली बात ये है की अगर आपको इंस्टेंट एनर्जी चाहिए तो आपको सिर्फ डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए। ये आपको स्ट्रेस या तनाव से दूर रखते हैं। इसमें कोको की सबसे अधिक मात्रा होती है जो आपक्जे शरीर को उर्जा प्रदान करती है। 

याद रखिये ये सभी फूड आपको इंस्टेंट एनर्जी दे सकते हैं भरपूर आराम नहीं। इसलिए लम्बी थकान या लम्बे काम के बाद आपको पूरी नींद और पूरा भोजन लेना जरूरी है।  

(फोटो- पिक्स्सेल्स)

टॅग्स :हेल्थी फूडहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

खाऊ गलीठंड में गर्माहट देते हैं ये 5 हेल्दी फूड, पाचन तंत्र को भी रखते हैं फिट

खाऊ गलीनहीं खाते हैं नॉन-वेज तो खाइए ये 9 फूड, मिलेगा भरपूर प्रोटीन

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड