लाइव न्यूज़ :

वेजेटेरियन के लिए बेस्ट हैं ये 5 फूड, कम होगा वजन, प्रोटीन भी मिलेगा भरपूर

By मेघना वर्मा | Updated: May 23, 2018 12:51 IST

बचपन से दूध पीने के लिए बड़ों से डांट खाते आए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध भी प्रोटीन की सबसे अच्छा स्त्रोत होता है।

Open in App

हमारे शरीर के प्रोटीन कितना जरूरी है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर हो या डाईटिशियन हर कोई प्रोटीन खाने की सलाह देता है। शरीर के विकास में हो या ब्लड सेल्स बढ़ाने में प्रोटीन हर तरह से कारगर साबित होता है। सिर्फ नाखूनों और बालों के लिए ही नहीं हड्डियों के लिए भी इसका सेवन किया जाता है लेकिन लोगों का मानना है कि आमतौर पर जो नॉनवेज खाते हैं उनके शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होती और भरपूर मात्रा में प्रोटीन उनके अन्दर पाया जाता है। लेकिन अगर आप नॉनवेज नहीं खाते तभी आप भरपूर मात्रा में प्रोटीन का सेवन कर सकते हैं। जी हां वेजिटेरियन फूड में भी कुछ ऐसे फूड हैं जो आपके शरीर को प्रोटीन की पूरी मात्रा देते हैं साथ ही ये आपके वजन को नियंत्रित करने में भी काफी कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 वेजिटेरियन फूड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाकर आप भरपूर मात्रा में प्रोटीन ले सकते हैं। ये ना सिर्फ आपके शरीर में प्रोटीन को पहुंचाएंगें बल्कि आपका वजन भी कम करेंगे। 

1. किनुआ

दलिया जैसा दिखने वाला ये किनुआ आज कल डाईट फॉलों करने वालों के बीच काफी फेमस है। ग्लूटन फ्री होने के साथ ये प्रोटीन से भरा हुआ है। हमारे शरीर के लिए जरूरी सभी 9 एमिनो एसिड भी इसमें पाए जाते हैं। यूट्रिशिन से भरपूर किनुआ में मौजूद फाइबर और लो ग्लिसमिक इंडेक्‍स ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार हैं। किनुआ में आयरन और मैग्‍नीश‍ियम जैसे मिनरल्‍स और एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं। किनुआ में हाई प्रोटीन होता है जो मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाकर भूख शांत रखता है। यूट्रिशिन से भरपूर किनुआ में मौजूद फाइबर और लो ग्लिसमिक इंडेक्‍स ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार हैं। किनुआ में हाई प्रोटीन होता है जो मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाकर भूख शांत रखता है। इसका ये मतलब है कि जब आपको भूख कम लगेगी तब आप कम खाएंगें जिससे आपका बजन भी नियंत्रित रहेगा। 

ये भी पढ़े- आपके चहेते फिल्म स्टार हैं इन 5 होटल और कैफे के मालिक

2. लो फैट पनीर

पनीर को भी बहुत से लोग फैट फूड भी बुलाते हैं लेकिन पनीर आपके शरीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी पहुंचाते हैं। अगर आप पनीर के सिर्फ प्रोटीन को खाना चाहते हैं बिना उसका फैट लिए तो आपको लो फैट पनीर खाना चाहिए। ये पनीर कंनजुगेटेड लिनोलेइक एसिड का भी अच्‍छा स्रोत है। दरअसल, यह एक तरह का फैटी एसिड है जो फैट बर्न करने में  आपकी मदद करता है। तो अगली बार से कभी पनीर खाने का मन करें तो लो फैट पनीर खाएं ताकि बिना फैच गेन किए आप प्रोटीन का सेवन कर सकें। 

3. दूध

बचपन से दूध पीने के लिए बड़ों से डांट खाते आए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध भी प्रोटीन की सबसे अच्छा स्त्रोत होता है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम की मात्रा भी काफी अच्छा होता है। जो आपके हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। अगर आप वजन घटा रहे हैं तो आप लो फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े- इन 6 तरीकों से करें फ्रिज में खाना स्टोर, कई बीमारियों से होगा बचाव 4. सूखे मेवे

सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स में भी प्रटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप अपने दिन की शुरूआत एक मुट्ठी भर सूखे मेवे से करते हैं तो आपका दिन ना सिर्फ ऊर्जा से भरा होगा बल्कि आपको बेवक्त भूख नहीं लगेगी जिससे आप नियंत्रित रूप में खाना खाएंगें। इनमें मौजूद  मैग्‍नीशियम, विटामिन-ई और हेल्‍दी फैट्स फ्री रैडिकल्‍स से हमारी रक्षा करते हैं। 

5. फलियां और दाल

दाल के बिना भारतीय थाली अधूरी मानी जाती है। मूंग, अरहर, राजमा और छोले ये सभी दालें प्रोटीन का अच्‍छा स्रोत हैं। यही नहीं ये दालें शरीर को फाइबर, फोलेट और जिंक का पोषण भी देती हैं। दाल उन वेजिटेरियन और जिम जाने वाले लोगों के लिए पर्फेक्‍ट मील है जो प्रोटीन इनटेक से समझौता किए बिना वजन घटाना चाहते हैं। आप इनको सलाद, सूप, चीला या फिर भी नॉर्मल दाल की तरह खा सकते हैं। 

टॅग्स :हेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

स्वास्थ्यWeight Loss: पेट की चर्बी और मोटापा कैसे कम करें, अपनाएं ये डाइट टिप्स

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड