ये है दुनिया का सबसे महंगा ब्लाउज, 6 महीने में बनकर हुआ तैयार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

By मेघना वर्मा | Updated: February 25, 2020 10:47 IST2020-02-25T10:47:54+5:302020-02-25T10:47:54+5:30

इस ब्लाउज को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, हर्षिता भट्ट, अंजली लावनिया और इंद्रानी दास गुप्ता पहन चुकी हैं। 

worlds most expensive blouse designed by Anamika Khanna in collaboration with ORRA diamonds | ये है दुनिया का सबसे महंगा ब्लाउज, 6 महीने में बनकर हुआ तैयार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

फोटो क्रेडिट- फैशन लेडी

Highlights ये स्लीवलेस ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। जिसे आप साड़ी या लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। 

भारतीय पारंपरिक परिधाना यानी साड़ी पहनकर हर महिला बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ी के साथ उसके ब्लाउज पर भी महिलाएं खूब मेहनत करवाती हैं। अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज महिलाओं की पर्सनैलिटी के हिसाब से उन पर जंचते हैं। वैसे आपने महंगी साड़ियों के बारे में तो बहुत सुना होगा मगर क्या कभी महंगे ब्लाउज के बारे में सुना है?

आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे ब्लाउज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाने में ना सिर्फ छह महीने का समय लगा है बल्कि उसमें और भी बहुत सारी खूबियां हैं। आप भी जानिए इस यूनिक ब्लाउज के बारे में। साथ ही जानिए क्या है इसकी खूबियां।

अनामिका खन्ना का है डिजाइन

फैशन साइट फैशन लेडी डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे ब्लाउज को इंडियन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। जिसे ORRA diamonds कलेक्शन्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। ये स्लीवलेस ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। जिसे आप साड़ी या लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। 

इतनी है कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक इस एक ब्लाउज की कीमत 1.35 मीलियन यानी 8 करोड़ 46 लाख रूपए है। खास बात ये है कि इस पूरे ब्लाउज में हीरा जड़ा गया है। जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इसी की वजह से गले में भी आपको किसी तरह की एक्सेसीरिज पहनने की जरूरत नहीं होता। बस ब्लाउज ही काफी है।

500 कैरेटे हीरा जड़ा है

इस ब्लाउज की खास बात इसपर जड़ा हीरा है। ओरा डायमंड की ओर से इसमें 500 कैरेट बेल्जिया हीरा जड़ा हुआ है। जिसकी वजह से इसकी चमक और भी बढ़ गई है। इस ब्लाउज को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, हर्षिता भट्ट, अंजली लावनिया और इंद्रानी दास गुप्ता पहन चुकी हैं। 

Web Title: worlds most expensive blouse designed by Anamika Khanna in collaboration with ORRA diamonds

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन