चीन के इस गांव की हर महिला के हैं जमीन छूते लंबे बाल, राज है ये आसान घरेलू नुस्खा, आज ही करें ट्राई

By गुलनीत कौर | Published: June 1, 2019 05:26 PM2019-06-01T17:26:01+5:302019-06-01T17:26:01+5:30

चावल के पानी में कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कमजोर बालों को मजबूत बनाते हैं। यह पानी स्कैल्प पर लगने से यहां का हर इन्फेक्शन खत्म हो जाता है

Women of these Chinese village have long rapunzel style hair, rice water is the secret behind their long, strong hair, know how to use rice water for hair growth | चीन के इस गांव की हर महिला के हैं जमीन छूते लंबे बाल, राज है ये आसान घरेलू नुस्खा, आज ही करें ट्राई

चीन के इस गांव की हर महिला के हैं जमीन छूते लंबे बाल, राज है ये आसान घरेलू नुस्खा, आज ही करें ट्राई

बचपन में हमें लंबे बालों वाली खूबसूरत राजकुमारियों की कई कहानियां पढ़ी हैं। उनके लंबे, सुनहरे बाल पर ही राजकुमार फिदा हो जाता था। इस कहानी से प्ररित होकर हर लड़की चाहती थी कि उसके भी इतने लंबे बाल हों। लेकिन वातावरण का प्रदूषण और हेयर ग्रोथ की कमी के कारण यह मुमकिन नहीं है। मगर चीन के एक गांव की हर महिला की यह इच्छा पूरी हो जाती है। यहां की हर महिला के बाल लंबे, काले, घने हैं।

चीन में हुआंगलुओ नाम का एक गांव है। इस गांव की हर महिला के बालों की लम्बाई या तो जमीन को छूती है या फिर कम से घुटनों तक के लंबे बाल हर महिला की खूबसूरती को बढाते हुए मिलते हैं। सभी महिलाओं के बाल काले और घने भी हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बालों की इस लम्बाई के पीछे ना तो कोई अनुवांशिक कारण है और ना ही कोई जादुई शैम्पू। यह सिर्फ और सिर्फ चावलों का कमाल है।

जी हां, दाल-सब्जी के साथ खाए जाने वाले चावल ना सिर्फ सेहत के ले बल्कि बालों के भी फायदेमंद होते हैं। ऐसा शायद आपने कई दफा पढ़ा और सुना भी होगा, लेकिन चीन के इस गांव की महिलाओं ने इसे जाना, समझा और अपने बालों पर अप्लाई भी किया। तभी यहां कि हर एक महिला के काले, घने और लंबे बाल हैं। इनके बालों की मजबूती और शाइन भी देखते ही बनती है। 

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे

दरअसल ये महिलाएं अपने बालों में चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। चावल के पानी में कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कमजोर बालों को मजबूत बनाते हैं। यह पानी स्कैल्प पर लगने से यहां का हर इन्फेक्शन खत्म हो जाता है, जड़ो से बालों की पकड़ मजबूत बनती है, जिससे की बालों का झड़ना कम हो जाता है। विटामिन-मिनरल्स की मदद से हेयर ग्रोथ भी होता है।

यह भी पढ़ें: सुन्दर, लंबे, घने, मुलायम बाल पाने के लिए ट्राई करें अंडे के ये तीन हेयर मास्क, 2 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

ऐसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल

एक छोटे बाउल में एक कटोरी चावल लें और उसमें एक कटोरी पानी डालकर सबसे पहले चावल धो लें। चावल साफ करने के बाद पानी फेंक दें। अब दोबारा से चावल वाले उस बाउल में 1।5 कटोरी पानी डालें। उसे हिलाएं और फिर ढककर रख दें। 5 मिनट बाद ढक्कन हटाएं और फिर से हिलाएं। ऐसा कम से कम 5 से 6 बार करें। 

यह करने के बाद पानी को कांच की एक बोतल में डालें। साथ ही चावल भी डालें। अब इसे कम से कम 24 घंटे के लिए बंद करके रूम टेम्परेचर में रखें। इसके बाद पानी को छान कर उबाल लें। जैसे ही पानी उबलने लगे तो गैस बंद कर दें। पानी ठंडा होने पर इसे किसी बोतल में डालकर फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर इसे बालों में स्प्रे करें और साथ ही जड़ों में भी लगाएं। करीब 15-20 मिनट रखने के बाद शैम्पू कर लें। 

Web Title: Women of these Chinese village have long rapunzel style hair, rice water is the secret behind their long, strong hair, know how to use rice water for hair growth

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे