व्हाइटहेड्स से परेशान हैं? इन तीनों फ्रूट-बेस्ड स्क्रब का करें इस्तेमाल

By मनाली रस्तोगी | Published: May 11, 2023 04:29 PM2023-05-11T16:29:28+5:302023-05-11T16:30:22+5:30

कुछ होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करने के साथ ही व्हाइटहेड्स को खत्म करने में मदद मिल सकती है।

Ways to remove whiteheads use these three fruit-based scrubs | व्हाइटहेड्स से परेशान हैं? इन तीनों फ्रूट-बेस्ड स्क्रब का करें इस्तेमाल

(फाइल फोटो)

Highlightsव्हाइटहेड्स आपकी त्वचा में जमा मृत कोशिकाओं और तेल के कण होते हैं जो त्वचा के छिद्रों को बंद कर देते हैं।अगर इसे समय रहते खत्म नहीं किया गया तो यह तेजी से फैलने लगता है और पूरी त्वचा को खराब कर देता है।कुछ होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करने के साथ ही व्हाइटहेड्स को खत्म करने में मदद मिल सकती है।

व्हाइटहेड्स आपकी त्वचा में जमा मृत कोशिकाओं और तेल के कण होते हैं जो त्वचा के छिद्रों को बंद कर देते हैं। अगर इसे समय रहते खत्म नहीं किया गया तो यह तेजी से फैलने लगता है और पूरी त्वचा को खराब कर देता है। ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करने के साथ ही व्हाइटहेड्स को खत्म करने में मदद मिल सकती है।

पपीते का स्क्रब

पपीते का स्क्रब व्हाइटहेड्स को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। यह स्क्रब विटामिन सी सहित विभिन्न प्रकार के क्लींजिंग एजेंटों से समृद्ध है, जो त्वचा में प्रवेश करता है और मृत कोशिकाओं को हटाता है। साथ ही यह ऑयल प्रोडक्शन को कम करता है और वाइट हेड्स को दूर करने में मददगार है। पपीते को छिलके समेत पीस लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ा सूखने के बाद स्क्रब करते हुए चेहरा धो लें।

गुलाब का स्क्रब

गुलाब के फूलों से बना स्क्रब त्वचा के लिए कई तरह से काम कर सकता है। सबसे पहले यह त्वचा को अंदर से साफ करता है और फिर मृत कोशिकाओं को खत्म कर उसमें रक्त संचार को ठीक करता है। इसके अलावा गुलाब एंटीबैक्टीरियल होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए गुलाब की पंखुड़ियों में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर पीस लें। ऊपर से 1 चम्मच ओट्स मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।

अमरूद का स्क्रब

अमरूद का स्क्रब मृत कोशिकाओं के साथ-साथ त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके अलावा अमरूद की पत्तियां और उनका फल दोनों ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। तो 1 अमरूद और 4 अमरूद के पत्ते लें। दोनों को पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करें और 20 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Web Title: Ways to remove whiteheads use these three fruit-based scrubs

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे