ऑइली त्वचा वाले गर्मियों में लगाएं ये 'संतरा फेस पैक', पाएं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा

By गुलनीत कौर | Updated: July 2, 2019 14:57 IST2019-07-02T14:57:57+5:302019-07-02T14:57:57+5:30

ऑरेंज में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जो त्वचा पर आने वाले तेल को प्राकृतिक रूप से दूर करता है। यह त्वचा के भीतर जाकर भी अनावश्यक तेल को ख़त्म करता है।

Summer Skin Care Tips: 3 orange face packs to use in this summer season tu get rid of oily skin | ऑइली त्वचा वाले गर्मियों में लगाएं ये 'संतरा फेस पैक', पाएं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा

ऑइली त्वचा वाले गर्मियों में लगाएं ये 'संतरा फेस पैक', पाएं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा

गर्मियों में सबसे अधिक परेशानी ऑइली स्किन वालों को होती है। क्योंकि हीट की वजह से इनके चेहरे पर थोड़ी थोड़ी देर में तेल जमा होने लगता है। ऐसी त्वचा पर आप सनस्क्रीन लगाएं या मेकअप, थोड़ी देर में वह पिघलकर निकल ही जाता है। इसलिए गर्मी के मौसम में तैलीय त्वचा वालों को अपनी त्वचा का ख्याल सबसे अधिक रखना पड़ता है।

अगर आपकी भी त्वचा ऑयली है तो गर्मी में आप संतरा ट्राई करें। नहीं इसे सिर्फ खाना नहीं है, इससे फेस पैक बनाएं। ऑरेंज में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जो त्वचा पर आने वाले तेल को प्राकृतिक रूप से दूर करता है। यह त्वचा के भीतर जाकर भी अनावश्यक तेल को ख़त्म करता है। आइए जानें संतरे से बने 3 फेस पैक की विधि और इस्तेमाल का तरीका:

1) संतरा + नीम

तीन चम्मच ऑरेंज पल्प यानी संतरे का गूदा लें। इसमें दो चम्मच दूध और तीन चम्मच नीम का पेस्ट मिला दें। अच्छी तरह मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें। सूखने का इन्तजार करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे: फेस पैक में मौजूद संतरा और नीम दोनों ही त्वचा से ऑइल को हटाने में मदद करते हैं। नीम के इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को इन्फेक्शन से भी दूर रखते हैं। दूध से त्वचा को प्राकृतिक सौन्दर्य मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नो-मेकअप लुक के लिए फेमस हैं बॉलीवुड की ये टॉप 5 एक्ट्रेस, जानें इनके ब्यूटी सीक्रेट्स

2) संतरा + बेसन

2 चम्मच बेसन, 3 चम्मच संतरे का गूदा और गुलाब जल (जितना दोनों चीजों को मिलाने में इस्तेमाल हो), इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें। मिलाने पर हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे: फेस पैक में मौजूद संतरा और बेसन दोनों ही गर्मी के कारण हुई टैनिंग को दूर करते हैं। त्वचा पर जमा ऑइल और धूल-मिट्टी से छुटकारा दिलाते हैं। गुलाब जल त्वचा को प्राकृतिक गुलाबी निखार देने में मदद करता है।

3) संतरा + ओटमील

2 चम्मच संतरे का गूदा लें। इसमें एक चम्मच ओटमील मिक्सर में दरदरा पीसकर डाल दें। यह गाढ़ा स्क्रब करने वाला मिक्सचर बन जाएगा। इसे लेकर चेहरे को स्क्रब करें। उंगलियों से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। 10 से 12 मिनट करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे: संतरा और ओटमाल दोनों ही जब त्वचा पर स्क्रब किए जाएंगे तो यह त्वचा के पोर्स में जमा ऑइल को गहराई से बाहर निकालेंगे। साथ ही डेड स्किन सेल्स का भी सफाया करेंगे। 

Web Title: Summer Skin Care Tips: 3 orange face packs to use in this summer season tu get rid of oily skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे