Photos में दिखना चाहती हैं स्लिम और फिट तो पहनें ये 3 रंग, भूलकर भी ना पहनें इस 2 रंग के कपड़े

By मेघना वर्मा | Published: March 1, 2020 09:13 AM2020-03-01T09:13:05+5:302020-03-01T09:13:05+5:30

ये जरूरी है कि फिट होने के लिए आप योगा या फिर एक्सरसाइज रेग्युलर करें मगर कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स से भी आप खुद को  पतला दिखा सकते हैं।

Slimming Fashion Tricks, colors that make you look fat, Colours Can Make You Look Thinner | Photos में दिखना चाहती हैं स्लिम और फिट तो पहनें ये 3 रंग, भूलकर भी ना पहनें इस 2 रंग के कपड़े

Photos में दिखना चाहती हैं स्लिम और फिट तो पहनें ये 3 रंग, भूलकर भी ना पहनें इस 2 रंग के कपड़े

Highlightsआप जिस रंग के कपड़े पहनते हैं उससे भी आपकी बॉडी के शेप में फर्क पड़ता है। ऐसे ही कुछ रंग होते हैं जिन्हें पहनकर पतले लग सकते हैं।

आज कल लोग खुद को पतला दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, डायट कर-कर के अपनी मनपंसद खाने की चीज से हफ्तों दूर रहते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो बॉडी शेप पहनकर भी खुद को पतला दिखाने की कोशिश करते हैं, मगर बहुत कम ही लोग इसमें कामयाब हो पाते हैं। ये जरूरी है कि फिट होने के लिए आप योगा या फिर एक्सरसाइज रेग्युलर करें मगर कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स से भी आप खुद को  पतला दिखा सकते हैं। 

आप जिस रंग के कपड़े पहनते हैं उससे भी आपकी बॉडी के शेप में फर्क पड़ता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कुछ रंग जो हमे अच्छे लगते हैं वो एक्चुली में हमपर सूट नहीं करते वहीं कुछ कलर ऐसे होते हैं जो हमें पसंद तो बिल्कुल नहीं होते मगर हम पर सूट करते हैं। ऐसे ही कुछ रंग होते हैं जिन्हें पहनकर पतले लग सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो रंग जो आपकी बॉडी शेप को पतला दिखाता है।

1. ब्लैक

ब्लैक, जो हर रंग के शेड्स में सबसे ज्यादा डार्क होता है वो आपको पतला दिखाने में सबसे ज्यादा कामयाब भी होता है। जो लोग अपने बॉडी शेप को फिट दिखाना चाहते हैं या पतले लगना चाहते हैं उन्हें ब्लैक कलर जरूर पहनना चाहिए। वहीं ब्लैक के ही शेड में नेवी ब्लू, चॉकलेट ब्राउन और डार्क ग्रे कलर भी आपको पतला दिखाएंगे। 

2. मोनोक्रॉमेटिक शेड्स

अगर आपको अलग-अलग शेड्स के कपड़े पहनना पसंद है तो मोनोक्रॉमेटिक शेड्स पहन सकते हैं। ऐसे शेड्स आपक किसी भी कलर के डार्क शेड्स से शुरू होकर लाइट शेड पर खत्म होते हैं। ऐसे कलर भी आपको पतला दिखाने में मददगार होते हैं। आप इस शेड में कोई भी रंग पहन लें तो आप पतले लगेंगे।

3. डार्क एंड लाइड का कॉम्बिनेशन

अगर आप ब्लैक और शेड्स नहीं पहनना चाहते तो भी आप डार्क और लाइट के कॉम्बिनेशन को पहनकर भी खुद को पतला दिखा सकते हैं। इसमें भी कोशिश करिए कि आप बहुत ज्यादा अबरप्ट कलर ना पहनें। एक-दूसरे से मिलने वाले या ठीक कॉम्बिनेशन वाले कपड़े ही पहनें।

ना पहनें ये दो रंग

वहीं सात रंगों में कुछ कलर या कुछ शेड्स भी ऐसे होते हैं जिन्हें आपको बिल्कुल अवॉएड करना चाहिए। ये रंग आपकी बॉडी शेप को मोटा दिखाते हैं। जिससे आप बल्कि लगने लगते हैं। 

1. खांकी या ऑफ व्हाइट कलर

आप अगर बल्कि हैं तो इन दोनों रंगों को भूलकर भी ना पहनें। ये आपके शरीर को और बल्की दिखाएगी। इसके अलावा कोशिश करें कि आप सफेद रंग के टॉप या ब्लाउज पहनना भी कम करें। ये भी आपको बल्कि दिखाएंगे। 

2. गाढ़े रंग

आपका बल्कि शरीर आपके पेट की वजह से भी दिखाई देता  है। इसलिए कोशिश करें कि उसे ढककर रखें। वहीं आप बहुत ज्यादा गाढ़े रंग को पहनने से भी आप बल्कि लगेंगी। इसलिए जहां तक हो सके गाढ़ें रंग को अपने वॉर्डरोब से कम कर दें। 

Web Title: Slimming Fashion Tricks, colors that make you look fat, Colours Can Make You Look Thinner

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे