किचन में रखी इन दो चीजों को आंखों के नीचे लगाएं, खत्म हो जाएंगे जिद्दी डार्क सर्कल

By गुलनीत कौर | Published: December 24, 2018 08:33 AM2018-12-24T08:33:51+5:302018-12-24T08:33:51+5:30

आलू और बादाम। आलू को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। यह स्किन पर होने वाले दाग, धब्बों और डार्क स्किन को लाइट करने का काम करता है। बादाम डेड स्किन को दूर करने का काम करता है। इसलिए इसे नेचुरल स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

Potato and almond paste to get rid of dark circles naturally | किचन में रखी इन दो चीजों को आंखों के नीचे लगाएं, खत्म हो जाएंगे जिद्दी डार्क सर्कल

किचन में रखी इन दो चीजों को आंखों के नीचे लगाएं, खत्म हो जाएंगे जिद्दी डार्क सर्कल

डार्क सर्कल को खत्म करना बेहद मुश्किल होता है। यह केवल रोजाना स्किन की देखभाल से ही संभव है। अगर आपको डार्क सर्कल के होने की वजह मालूम होगी तो उसे हमेशा के लिए हटाने का काम और भी आसान हो जाएगा। इसलिए सबसे पहले आपको डार्क सर्कल होने की वजह जाननी चाहिए। 

डार्क सर्कल सामान्य तौर पर तीन कारणों से होते हैं - डायट में पौष्टिक तत्वों की कमी, तनाव और प्रदूषण। इसलिए अपनी डायट में सुधार लाएं और तनाव से दूर रहें। घंटों तक कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे रहने से भी डार्क सर्कल हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके डार्क सर्कल होने का कारण तीसरा यानी प्रदूषण है, तो आप घरेलू नुस्खों से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

आज हम आपको दो ऐसी चीजों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल दूर करने का तरीका बताने जा रहे हैं  जो आपकी किचन में ही मौजूद है। ये है आलू और बादाम। आलू को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। यह स्किन पर होने वाले दाग, धब्बों और डार्क स्किन को लाइट करने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: ठंड में नहाने से लगता है डर तो ट्राई करें ये 2 उपाय, पूरे दिन रहेंगे फ्रेश

दूसरी तरफ बादाम की बात करें तो बादाम डेड स्किन को दूर करने का काम करता है। इसलिए इसे नेचुरल स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी बादाम को होम मेड फेस पैक में इस्तेमाल किया जाता है। यहां हम आपको आलू और बादाम से बना एक पेस्ट बताएँगे, जिससे डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है।

बादाम और आलू का पेस्ट: 3 से 4 बादाम रातभर पानी में भिगोने के लिए रख दें। सुबह होने पर इन्हें छेल लें और ब्लेंड करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में आलू का एक चम्मच रस मिलाएं। यदि घर में चन्दन पाउडर हो तो 1 से 2 चुटकी चन्दन पाउडर भी मिला लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से आंखें धो लें। 

लगातार एक सप्ताह इस प्रयोग को रोजाना सुबह करें। आपको इसे करने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा। एक सप्ताह के बाद आपको डार्क सर्कल अपने आप लाइट होते दिखाई देंगे। 2 सप्ताह बाद डार्क सर्कल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। 

Web Title: Potato and almond paste to get rid of dark circles naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे