पेडीक्योर-मैनीक्योर को कहें अलविदा, घर पर सस्ते में चमकाएं हाथ-पांव, जानें 3 तरीके

By गुलनीत कौर | Updated: July 9, 2019 12:52 IST2019-07-09T12:52:31+5:302019-07-09T12:52:31+5:30

अगर आप पार्लर में पैसा बर्बाद करने की बजाय घर पर ही आगे बताए जा रहे 3 नुस्खे ट्राई करेंगी तो कम से कम पेडीक्योर मैनीक्योर के पैसे बचा लेंगी।

Pedicure manicure at home in hindi: Easy and effective home remedies to get beautiful hands and feet | पेडीक्योर-मैनीक्योर को कहें अलविदा, घर पर सस्ते में चमकाएं हाथ-पांव, जानें 3 तरीके

पेडीक्योर-मैनीक्योर को कहें अलविदा, घर पर सस्ते में चमकाएं हाथ-पांव, जानें 3 तरीके

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। फेशियल और क्लीन-अप से चेहरे को खूबसूरत बनाने की कोशिश करती हैं। चेहरे के अलावा अपने हाथ-पांव की खूबसूरती की चिंता करने वाली महिलाएं पेडीक्योर मैनीक्योर भी कराती हैं। आजकल तो इसके लिए भी पार्लर में अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है। लेकिन अगर आप पार्लर में पैसा बर्बाद करने की बजाय घर पर ही आगे बताए जा रहे 3 नुस्खे ट्राई करेंगी तो कम से कम पेडीक्योर मैनीक्योर के पैसे बचा लेंगी।

1) नमक + दूध

इस उपाय के लिए आपको कच्चे दूध और सेंधा नमक का इस्तेमाल करना है। दूध में त्वचा को साफ करने, गोरा बनाने के गुण होते हैं। सेंधा नमक त्वचा को एलर्जी, इन्फेक्शन से दूर रखता है और साथ ही त्वचा पर जमा हो रही डेड स्किन निकालता है। एक कटोरी में 2 चम्मच सेंधा नमक और 2 चम्मच दूध लें। इन्हें अच्छी तरह मिला लें, एक पेस्ट तैयार होगा। इसे हाथों-पैरों पर मसाज करते हुए लगाएं। पेस्ट के सूखने पर ठंडे पानी से निकाल दें।

2) चन्दन पाउडर + टमाटर + नींबू

एक कटोरी में 2 चम्मच चन्दन पाउडर डालें। इसमें टमाटर और खीरा मिक्सर में ब्लेंड करके डालें। अंत में ऊपर नींबू का रस भी डालें। सभी को अच्छी तरह मिला लें। एक गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा जिसे आप अपने हाथ पांव पर लगा लें। पेस्ट सूखने पर पानी से वॉश कर लें। इस पेस्ट से हाथ पांव का कालापन दूर होगा, डेड स्किन निकल जाएगी और गोरे हाथ पांव मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स, जानें और दिखें खूबसूरत

3) संतरे के छिलके

धूप में संतरे के छिलके सुखा लें। सूखने पर इन छिलकों को मिक्सर में ग्राइंड कर लें। दरदरा पाउडर बनाने तक ही ग्राइंड करें, अधिक ग्राइंड ना करें। अब इस पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और हाथ पांव पर लगा लें। इस पेस्ट के सूखने का इन्तजार करें और फिर ठंडे पानी से निकाल दें। संतरे के छिलकों के इस पाउडर से हाथ पांव का रंग गोरा हो जाएगा। टैनिंग का सफाया होगा।

Web Title: Pedicure manicure at home in hindi: Easy and effective home remedies to get beautiful hands and feet

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे