लाइव न्यूज़ :

मानसून में चेहरे के ऑइल, चिपचिपाहट को दूर करें ये 7 फेस पैक, 2 मिनट में हो जाएंगे तैयार

By गुलनीत कौर | Updated: July 24, 2019 16:13 IST

Open in App

बारिशों का मौसम शुरू हुआ नहीं कि त्वचा पर चिपचिपाहट आने लगती है। इस मौसम में ऑयली त्वचा वालों को अधिक परेशानी होती है। एक तो चेहरे पर आने वाला अनावश्यक ऑइल और दूसरा बारिशों की चिपचिपाहट, इससे त्वचा पर कई तरह की अन्य परेशानियां भी आने लगती हैं। इन्हें कम करने के लिए मानसून में कुछ खास फेस पैक ट्राई करें। आगे जानें इन्हें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका:

1) हल्दी, चावल फेस पैक

एक छोटे बाउल में 3 चम्मच चावल का आटा डालें। इसमें एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच शहद और थोड़ा खीरा का रस डालें। सभी चीजों को मिक्स करने के लिए जरूरत के हिसाब से गुलाब जल मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे के साथ बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी लगा सकते हैं।

2) बादाम, शहद फेस पैक

10 बादाम रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इनका छिलका उतारकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें। इस पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाएं। फेस पैक रेडी है। 

3) अंडे का फेस पैक

अंडे की जर्दी को एक कटोरी में निकाल लें। इसे उंगली या फेस ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। रोजाना एक बार यह करने से स्किन प्रॉब्लम भी दूर होगी और चेहरा खिला खिला भी लगेगा। 

4) संतरा और नीम फेस पैक

तीन चम्मच ऑरेंज पल्प यानी संतरे का गूदा लें। इसमें दो चम्मच दूध और तीन चम्मच नीम का पेस्ट मिला दें। अच्छी तरह मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें। सूखने का इन्तजार करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फेस पैक में मौजूद संतरा और नीम दोनों ही त्वचा से ऑइल को हटाने में मदद करते हैं।

5) संतरा और बेसन फेस पैक

2 चम्मच बेसन, 3 चम्मच संतरे का गूदा और गुलाब जल (जितना दोनों चीजों को मिलाने में इस्तेमाल हो), इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें। मिलाने पर हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फेस पैक में मौजूद संतरा और बेसन दोनों ही त्वचा पर जमा ऑइल और धूल-मिट्टी से छुटकारा दिलाते हैं।

यह भी पढ़ें: 40 प्लस की उम्र में 30 से कम दिखना है तो फॉलो करें करिश्मा कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स

6) मुल्तानी मिट्टी 

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले खनिज तैलीय त्वचा पर चमत्कारी तरीके से काम करते है। इसका फेस पैक स्किन में से तेल को सोख कर नेचुरल सुंदरता देता है। इसके साथ ही यह कील मुंहासों को खत्म कर दाग धब्बों को हल्का कर देता है। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही, दो से तीन बूंद नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। फिर इसे ठंडे पानी के साथ धो ले। यह  फेस पैक हफ्ते में तीन बार लगाएं। 

7) मसूर  की दाल 

मसूर की दाल न केवल खाने में बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायेदमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले खनिज व विटामिन तैलीय त्वचा की समस्या को खत्म करने में मदद करती हैं। इसका पैस फेक बनाने के लिए आधा कप मसूर की दाल, एक तिहाई कप कच्चा दूध मिक्स करके गाढ़े पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा कर ठंडे पानी से धो लें।  इससे चेहरे पर स्क्रबिंग भी कर सकते हैं। 

टॅग्स :मानसूनस्किन केयरघरेलू नुस्खेब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

भारतविकसित होते भारत को अस्त-व्यस्त करती बाढ़

भारतJ&K में 125 वर्षों में छठा सबसे ज़्यादा बारिश वाला रहा अगस्त, 73% अधिक बारिश हुई, लद्दाख में सामान्य से 930% अधिक बारिश हुई

भारतManimahesh Yatra 2025: 16 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों को किया गया रेस्क्यू, हिमाचल में कुदरत के कहर के बावजूद मणिमहेश यात्रा पर संपन्न

भारतWeather Alert Today: दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान; IMD ने दी चेतावनी

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन