मिस यूनिवर्स के फाइनल में सारी लड़कियों पर भारी पड़ी इस ट्रांसजेंडर वुमन की खूबसूरती, फोटो देख आंखें रह जाएंगी फटी

By गुलनीत कौर | Updated: December 17, 2018 11:43 IST2018-12-17T11:43:11+5:302018-12-17T11:43:11+5:30

अपनी इस सफलता पर एंजेला ने कहा - 'एक महिला होने के लिए मुझे योनी (वेजाइना) की आवश्यक्ता नहीं है। मुझे मालूम है कि मेरा जन्म महिला रूप में हुआ है। और ये ही मेरी पहचान है।

Miss Universe 2018: Miss Spain Angela Ponce, a transgender took part in the beauty contest becomes popular | मिस यूनिवर्स के फाइनल में सारी लड़कियों पर भारी पड़ी इस ट्रांसजेंडर वुमन की खूबसूरती, फोटो देख आंखें रह जाएंगी फटी

मिस यूनिवर्स के फाइनल में सारी लड़कियों पर भारी पड़ी इस ट्रांसजेंडर वुमन की खूबसूरती, फोटो देख आंखें रह जाएंगी फटी

मिस यूनिवर्स कांटेस्ट के 66 साल के इतिहास में पहली बार एक ट्रांसजेंडर वुमन ने भाग लिया। मिस स्पेन एंजेला पॉन्स ना केवल मिस यूनिवर्स का हिस्सा बनीं, बल्कि फाइनल राउंड के बेहद करीब आकर बाहर हुईं। लेकिन एंजेला इस ब्यूटी कांटेस्ट को जीते बिना ही काफी पॉपुलर हो गई हैं। 

साल 2018 मिस यूनिवर्स का खिताब मिस फ़िलीपीन्स कैटरिओना इलिसा ग्रे के सिर पर सजा। कांटेस्ट खत्म होने के दौरान एक ओर मिस यूनिवर्स बनी कैटरिओना के नाम की गूँज थी, तो दूसरी ओर एंजेला पॉन्स के भी चाहने वाले कम नहीं थे। इस कांटेस्ट में भारत की ओर से मिस इंडिया यूनिवर्स नेहा चुदासमा ने भी भाग लिया था।

कुछ समय पहले ही अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से ट्रांसजेंडर ट्रांसजेंडर कानूनों को लेकर कई संशोधन किए गए थे। इसी का नतीजा है कि एंजेला पॉन्स फक्र से मिस यूनिवर्स 2018 का हिस्सा बन सकीं और फाइनल के बेहद करीब पहुंच पाईं।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान जैसी ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए रोजाना करें ये 3 काम

अपनी इस सफलता पर एंजेला ने कहा - 'एक महिला होने के लिए मुझे योनी (वेजाइना) की आवश्यक्ता नहीं है। मुझे मालूम है कि मेरा जन्म महिला रूप में हुआ है। और ये ही मेरी पहचान है।

एंजेला सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। इन्स्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से भी अधिक फोल्लोवर्स हैं। यहां अंगला के पोस्ट देखने के बाद यह मालूम होता है कि ट्रांसजेंडर होने के बावजूद भी एंजेला ने सफलता की ऊंचाईयों को चूमा है। एंजेला डायर, डिज्नी लैंड जैसे बड़े ब्रांड का हिस्सा रही हैं ब्रैस्ट कैंसर की एनजीओ संस्थाओं को भी सपोर्ट करती हैं। 

Web Title: Miss Universe 2018: Miss Spain Angela Ponce, a transgender took part in the beauty contest becomes popular

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे