Makeup Tips: आपके डेली लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगी ये 5 चीजें, मेकअप किट में जरूर करें शामिल

By मनाली रस्तोगी | Published: February 22, 2023 04:38 PM2023-02-22T16:38:13+5:302023-02-22T16:38:22+5:30

अगर आपने अपना मेकअप सही से नहीं किया है तो उससे आपका चेहरा और खराब दिखेगा और न चाहते हुए भी आप सबकी नजरों में आ जाएंगी। इसी क्रम में जानते हैं कि हमें अपने मेकअप किट में कौन सी जरूरी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमारे डेली लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

makeup tips 5 essentials to amp up your everyday look | Makeup Tips: आपके डेली लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगी ये 5 चीजें, मेकअप किट में जरूर करें शामिल

(फाइल फोटो)

Makeup Tips: रोजाना ऑफिस के लिए तैयार होती महिलाएं अक्सर मेकअप को लेकर स्ट्रगल करती हुई नजर आती हैं। दरअसल, काफी महिलाओं को ये समझ नहीं आता कि अपने रोजमर्रा के लुक को बेहतर बनाने के लिए वो क्या करें। अगर आपने अपना मेकअप सही से नहीं किया है तो उससे आपका चेहरा और खराब दिखेगा और न चाहते हुए भी आप सबकी नजरों में आ जाएंगी। इसी क्रम में जानते हैं कि हमें अपने मेकअप किट में कौन सी जरूरी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमारे डेली लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

सनस्क्रीन

मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। अपने मेकअप किट में इसे जरूर शामिल करें। सनस्क्रीन को आप मेकअप इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर लगाएं। सनस्क्रीन आपको सनबर्न, स्किन कैंसर और समय से पहले होने वाली एजिंग से बचाता है। 

मैट लिपस्टिक

मैट लिपस्टिक अपने लुक को चार चांद लगाने में मदद करेगी। अगर आपको बहुत ज्यादा मेकअप करने का मन नहीं है तो बस न्यूड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। मैट लिपस्टिक न लेवल आपके लिप्स को हाइड्रेटेड रखेगी बल्कि आपके लुक को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी। 

लिप ग्लॉस

अगर आप अपने लुक में थोड़ा सा बदलाव लाना चाहती हैं तो लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। लिप ग्लॉस आपकी रेगुलर लिपस्टिक में थोड़ा बदलाव लाएगा। इससे आपके होंठ चमक उठेंगे। 

ब्लश और हाइलाइटर

आपके मेकअप रूटीन में ब्लश और हाइलाइटर का होना बहुत जरूरी है। ब्लश आपको रोजी (गुलाबी) लुक पाने में मदद करता है, जबकि हाइलाइटर के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के फीचर को और हाइलाइट कर सकती हैं। 

आईलाइन और मसकारा

मेकअप कभी भी आईलाइन और मसकारा के बिना पूरा नहीं होता। दरअसल, अगर आपकी आंखें बहुत कुछ बयां करती हैं। ऐसे में इनका मेकअप होना तो बनता है। आईलाइन और मसकारा के इस्तेमाल से आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों की Lokmat Hindi News पुष्टि नहीं करता है।)

Web Title: makeup tips 5 essentials to amp up your everyday look

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे